हरियाणा के भूतपूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय श्री नर सिंह ढांडा ने उच्च आदर्श स्थापित करते हुए राजौद-कैथल क्षेत्र का मान बढ़ाया था

State government has formulated a plan to provide clean drinking water in 52 villages of Kalayat Vidhan Sabha at a cost of Rs 35 crore: Kamlesh Dhandha

चंडीगढ़, 15 जून- हरियाणा के भूतपूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय श्री नर सिंह ढांडा ने उच्च आदर्श स्थापित करते हुए राजौद-कैथल क्षेत्र का मान बढ़ाया था। उनका सपना था कि किसान, कमेरा और शोषित वर्ग का उत्थान हो।

         महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा ने ये शब्द अपने पति एवं वर्ष 1982,1987 में विधायक और कैबिनेट मंत्री रहे नर सिंह ढांडा के पैतृक गांव खेड़ी सिम्बलवाली में कहे। वे यहाँ स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने उपरांत संबोधित कर रहीं थी।

श्रीमती कमलेश ढाण्डा ने 3 करोड़ 38 लाख रुपए की लागत से 6.67 किलोमीटर रोहेड़ा से तारागढ़ वाया खेड़ी सिम्बलवाली सडक़ मार्ग को 12 फुट से 18 फुट चौडा करने की आधारशिला भी रखी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की 6 करम के रास्तों को पक्का करने की घोषणा को पूरा करने में 3 कच्चे रास्तों पर 18 फुट की पक्की सडक़ का निर्माण करने की प्रशासनिक मंजूरी दिलवाई गई है। इस योजना के तहत किठाना से बुलाखेड़ी का 3.8 किलोमीटर का खण्ड, किठाना से गुलियाना का 3.2 किलोमीटर का खण्ड तथा राजौंद से बीर बांगड़ा तक 2.7 किलोमीटर का खण्ड का निर्माण 6 करोड़ 96 लाख रुपए की राशि से करवाया जाएगा।

पूर्व कैबिनेट मंत्री की स्मृति में पौधरोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया सन्देश दिया राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने खेड़ी सिम्बलवाली के राजकीय उच्च विद्यालय परिसर में पूर्व कैबिनेट मंत्री नर सिंह ढांडा के 76वें जन्मदिन की स्मृति में पौधारोपण किया। उन्होंने विद्यालय परिसर में त्रिवेणी रोपी तथा ग्रामीणों से आह्वान किया कि हमें अपने परिजनों की स्मृति ही नहीं, हर आयोजन के अवसर पर पौधरोपण अवश्य करना चाहिए। इससे प्रकृति के प्रति अपना दायित्व निभा सकते हैं।

राज्यमंत्री कमलेश ढांडा की उपस्थिति में खेड़ी सिम्बलवाली में गांव की बेटियां अंजली और प्रिया ने 25 लाख रुपए की लागत से बनने वाले राजकीय पशु औषधालय के निर्माण का नारियल तोडक़र श्रीगणेश किया। मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि इस पशु औषधालय के शुरू होने से 1500 किसानों को फायदा होगा। उन्हें अपने पशुओं के टीकाकरण, बीमा, स्वास्थ्य शिविर के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। वहीं पशुपालकों को प्रशिक्षण देने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी, ताकि उनकी आमदनी बढ़ाई जा सके। उन्होंने कहा कि कलायत विधानसभा में कलायत और जखौली में राजकीय पशु अस्पताल निर्माणाधीन है, जबकि कुराड़ में राजकीय पशु औषधालय स्थापित किया जा रहा है। इसी प्रकार हलके के गांव बाता में राजकीय पशु औषधालय  शुरू किया जा चुका है।

         इस मौके पर उपनिदेशक पशुपालन विभाग मंगल सिंह, एसडीओ डॉ देवेंद्र ढुल, डॉ प्रतीक शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार, प्राचार्य लख्मी चंद व विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।