हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल आगामी 2 अगस्त 2021 को पंचकूला में ‘हर हित’ स्टोर लांच करेंगे

Manohar Lal directed the officers to purchase additional available oxygen tankers and set up oxygen concentrators system as per the requirement

चंडीगढ़, 28 जुलाई-हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल आगामी 2 अगस्त 2021 को पंचकूला में ‘हर हित’ स्टोर लांच करेंगे। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता,कृषि मंत्री श्री जयप्रकाश दलाल, सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल, हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कारपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन एवं विधायक श्री राकेश दौलताबाद, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा भी विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगी।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा खोले जाने वाले ये ‘हर हित’ रिटेल स्टोर वर्तमान दौर में बाजार प्रवृत्ति के साथ प्रतिस्पर्धा करने में कामयाब होंगे। उन्होंने बताया कि इन रिटेल आउटलेट्स के माध्यम से उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करना राज्य सरकार का प्रमुख उद्देश्य है।