हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज टीबीआरएल, रेंज, रामगढ़, पंचकूला का दौरा किया

_Shri Bandaru Dattatreya
हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज टीबीआरएल, रेंज, रामगढ़, पंचकूला का दौरा किया

चंडीगढ़ 04 जनवरी 2024

हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज टीबीआरएल, रेंज, रामगढ़, पंचकूला का दौरा किया। प्रो0 प्रतिक किशोर निदेशक टीबीआरएल ने राज्यपाल हरियाणा का स्वागत किया। निदेशक टीबीआरएल ने उन्हें उन तकनीकों के बारे में जानकारी दी, जिन पर वैज्ञानिक और प्रौद्योगिकीविद काम कर रहे हैं और साथ ही प्रयोगशाला द्वारा विकसित उत्पादों के बारे में भी जानकारी दी। राज्यपाल को वारहेड और इलेक्ट्रॉनिक फ्यूज के डिजाइन और विकास के लिए टीबीआरएल द्वारा की गई पहल से अवगत कराया गया।

यात्रा के दौरान राज्यपाल ने टीबीआरएल द्वारा विकसित उत्पादों और राष्ट्रीय परीक्षण सुविधाओं को देखा। राज्यपाल ने टीबीआरएल की परीक्षण और मूल्यांकन सुविधाओं में गहरी रुचि ली जो दुनिया में अद्वितीय हैं। माननीय राज्यपाल टीबीआरएल के हथियारों और सुरक्षात्मक प्रणालियों के परीक्षण और मूल्यांकन के क्षेत्र में काम करने वाले वैज्ञानिकों की भूमिका की सराहना की। उन्होंने भारत को रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने में टीबीआरएल और डीआरडीओ की भूमिका की सराहना की एवं वैज्ञानिक तथा तकनीकी उपलब्धियों के लिए टीबीआरएल परिवार को बधाई दी।