चण्डीगढ़ 30 जुलाई – हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज श्री आनन्द कुमार शर्मा को हरियाणा लोक सेवा आयोग के सदस्य के पद पर नियुक्त किया। राज्यपाल श्री दत्तात्रेय ने श्री आनन्द कुमार शर्मा को राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में पद की निष्ठा एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री, श्री मनोहर लाल भी उपस्थित थे।
श्री शर्मा अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् के निदेशक के पद पर कार्यरत थे। 20 मई 1973 को जीन्द के भम्भेवा गांव में जन्में श्री शर्मा ने रसायन विज्ञान में स्नातकोत्तर तक की शिक्षा ग्रहण की है।
कार्यक्रम में हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा, खेल एवं युवा मामलें राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह, हरियाणा के मुख्य सचिव श्री विजय वर्धन, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डी.एस. ढेसी, हरियाणा लोक सेवा आयोग के चेयरमैन श्री आलोक कुमार वर्मा, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन श्री भोपाल सिंह, हरियाणा निर्वाचन आयोग के चेयरमैन श्री धनपत सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव/वित्तायुक्त (राजस्व) श्री संजीव कौशल, सचिव/राज्यपाल श्री अतुल द्विवेदी, हरियाणा पुलिस के महानिदेशक (अपराध) अकील मोहम्मद, राज्यपाल के सलाहकार (आई.टी.), श्री बी.ए. भानुशंकर उपस्थित थे।
इस अवसर पर हरियाणा लोक सेवा आयोग के सदस्य जिनमें श्रीमती नीता खेड़ा, श्री जयभगवान गोयल, श्री सुरेन्द्र सिंह तथा डा. पवन कुमार शामिल हैं, सहित अनेक अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्तियों के अतिरिक्त श्री शर्मा के परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे।
कैप्शन- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय श्री आनन्द कुमार शर्मा को हरियाणा लोक सेवा आयोग के सदस्य पद की निष्ठा एवं गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए। (30.07.2021)

English






