चंडीगढ़, 4 मई – हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि विभिन्न स्थानों से ऑक्सिजन के उठान को सुविधाजनक बनाने के लिए विदेश से 10 खाली ऑक्सिजन टैंकर मंगवाये जाएंगे। इसके लिए अधिकारियों को उचित प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
श्री विज ने आज यहां राज्य स्तरीय कोविड निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि अधिकारी प्रदेश में 24 घंटे के लिए ऑक्सिजन की उपलब्धता को सुनिश्चित करें ताकि राज्य में किसी भी मरीज को कोई दिक्कत न हो सके। उन्होंने कहा कि उड़ीसा से हरियाणा के कोटे की ऑक्सिजन उठाने के लिए शीघ्र ही हर सम्भव प्रयास करें।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य के विभिन्न सरकारी एवं निजी अस्पतालों में टॉसिलिजुमैब व रेमडिसिवर टीकों को उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू की जाए। टॉसिलिजुमैब व रेमडिसिवर के टीके सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क तथा निजि अस्पतालों को खरीद मूल्य पर आवश्यकतानुसार उपलब्ध करवाएं जाएंगे।
इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आलोक निगम, स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर, पुलिस महानिदेशक श्री मनोज यादव, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल, एचएमएससीएल के प्रबन्धन निदेशक श्री साकेत कुमार, एमडी एनएचएम श्री प्रभजोत सिंह, सीएफडीए मोहमद साईन सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

English






