हरियाणा राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती मलिक रोजी आनन्द ने कहा कि बोर्ड के पदाधिकारी राज्य में कोविड-19 महामारी के चक्र को तोडऩे के लिए कार्य करें

NEWS MAKHANI

चण्डीगढ 31 मई – हरियाणा राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती मलिक रोजी आनन्द ने कहा कि बोर्ड के पदाधिकारी राज्य में कोविड-19 महामारी के चक्र को तोडऩे के लिए कार्य करें। इसके लिए बोर्ड के अधीन चल रहे सभी  परामर्श केन्द्रों पर 4 जून को स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विशेष वेक्सिनेशन कैम्प लगवाने को कहा।  वे प्रदेश भर में चल रहे परिवार परामर्श केन्द्रों के प्रधान, सचिव एवं अन्य कर्मचारियों के साथ वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता कर रही थी।
उन्होंने कहा कि हमें सरकार द्वारा चलाए जा रहे वेक्सिनेशन अभियान में   पूरा सहयोग करना है और नागरिकों का ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करवाकर उनके जीवन को सुरक्षित बनाना है। इसलिए हर जिला स्तर पर वेक्सिनेशन कैम्प लगवाए जाएं। उन्होंने अस्पतालों में रक्त की बढती मांग को पूरा करने के लिए 11 जून को प्रत्येक जिला के परिवार परामर्श केन्द्र पर रक्तदान शिविरों का भी आयोजन करने को कहा।
बैठक में हरियाणा राज्य समाज कल्याण बोर्ड के सचिव अभिषेक कुमार, परामर्शदात्री सदस्य कु0 पूजा सहित कई पदाधिकारियों ने भाग लिया।