हरियाणा सरकार ने संगठनात्मक संरचना (ओर्गनाइजेशनल स्ट्रक्चर) के रेशनलाइजेशन और विभागीय सेवा नियमों के संशोधन के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हाई पावर कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया है

news makahni
news makhani

चंडीगढ़,5 जुलाई – हरियाणा सरकार ने संगठनात्मक संरचना (ओर्गनाइजेशनल स्ट्रक्चर) के रेशनलाइजेशन और विभागीय सेवा नियमों के संशोधन के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हाई पावर कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया है। यह कमेटी नामित अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत प्रत्येक विभाग की रिपोर्ट की जांच करेगी और अंतिम निर्णय के लिए अपनी सिफारिशें देगी।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि वित्त एवं आयोजना विभाग के प्रशासनिक सचिव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव व सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग तथा नागरिक संसाधन सूचना विभाग के प्रधान सचिव, प्रशासनिक सचिव, जो उन्हें सौंपे गए विभागों की रिपोर्ट देंगे, इस कमेटी के सदस्य होंगे।
इसके अलावा, संबंधित विभाग के प्रशासनिक सचिव, प्रशासनिक सुधार विभाग के सचिव / विशेष सचिव तथा सचिव / विशेष सचिव, राजनीतिक और सेवाएं भी इस कमेटी के सदस्य होंगे। सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव इस कमेटी के सदस्य सचिव होंगे।