कोरोना के विरुध जंग में ‘आप’ द्वारा पंजाब में ऑक्सीमीटिर बांटने का अभियान शुरू

aap punjab

पंजाब के इंचार्ज जरनैल सिंह ने 500 ऑक्सीमीटिर भगवंत मान और हरपाल सिंह चीमा को सौंपे
कोरोना महामारी से निपटने के लिए दिल्ली सरकार का मॉडल अपनाए सरकार-प्रो. बलजिंदर कौर

चंडीगढ़, 20 अगस्त 2020
कोरोना महामारी पर सफलतापूर्वक काबू पाने वाली दिल्ली की अरविंदर केजरीवाल सरकार की तर्ज पर आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब में ऑक्सीमीटिर बांटने का अभियान शुरू किया है।
पार्टी हैडक्वाटर से जारी ब्यान द्वारा सीनियर नेता और विधायिका प्रो. बलजिंदर कौर ने ऑक्सीमीटिर बांटने के अभियान संबंधी जानकारी देते हुए पंजाब सरकार से मांग की है कि कोरोना से निपटने के लिए पंजाब में सरकार का सफल मॉडल अपनाने में कोई झिझक न दिखाई जाए।
प्रो. बलजिंदर कौर ने कहा कि दिल्ली सरकार ने कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को घरों में ही ऑक्सीमीटिर और आक्सीजन सिलैंडरों सहित डाक्टरी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई थी, जबकि पंजाब में ऐसी सुविधा सिर्फ मंत्रियों, विधायकों और अफसरों-अधिकारियों तक ही सीमित कर दी गई है।
प्रो. बलजिंदर कौर ने बताया कि सरकार को जगाने के लिए और लोगों को जागरुक करने के लिए आम आदमी पार्टी ने पंजाब में ऑक्सीमीटिर दान करने का अभियान चलाया है, जिसकी शुरूआत पंजाब के इंचार्ज और विधायक जरनैल सिंह ने 500 ऑक्सीमीटिर पंजाब के अध्यक्ष व सांसद मैंबर भगवंत मान और नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा को सौंप कर की।
प्रो. बलजिंदर कौर ने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 16 अगस्त को अपने जन्म दिवस के अवसर पर दिल्ली सहित देश भर से लोगों को अपील की थी कि वह उपहार के रूप में ऑक्सीमीटिर बांटे।
प्रो. बलजिंदर कौर ने बताया कि इस अभियान के तहत पार्टी के नेताओं सुखविंदर सुखी, राज लाली गिल, मैडम नाना मित्तल, अनू बब्बर, डा. इंदरबीर सिंह निज्झर, तेजिंदर मेहता, धर्मजीत सिंह रामेआना, जगदेव सिंह बाम, संदीप सिंगला आदि अन्य नेताओं ने भी ऑक्सीमीटिर बांटने के अभियान के तहत ऑक्सीमीटिर दान करने का योगदान दिया है।