चीमा सहित ‘आप’ नेताओं द्वारा आचार्य महाप्रज्ञा को श्रद्धाजंलि भेंट

aap punjab

-राजनीतिज्ञ अपनाए त्याग व जन तपस्या का संकल्प: हरपाल सिंह चीमा

चंडीगढ़, 27 अगस्त 2020
तेरा पंथ के 10वें अनुशासका आचार्य महाप्रज्ञ को समर्पित शताब्दी वर्षगांठ की समाप्ति पर आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने संतों के महासंत आचार्य महाप्रज्ञ को श्रद्धा के फूल अर्पित किए।
विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने अपने निवास स्थान पर आचार्य महाप्रज्ञ के त्याग व तपस्या के संकल्प को पुरी मानवता खास करके राजनीतिज्ञों को अपनाने का आहवान किया और कहा कि अगर देश के राजनीतिज्ञ जैन समाज के त्याग व तपस्या और श्री गुरु नानक देव जी के सरबत के भले के संकल्प को अपनाए तो देश और देश की जनता के सब दु:ख दर्द दूर किए जा सकते हैं।
हरपाल सिंह चीमा ने मुनीषीसंत विनय कुमार जी आलोक सहित सभी जैन-पंथ व पंजाब के लोगों से माफी मांगते हुए कहा कि कोरोना महामारी आचार्य महाप्रज्ञ के शताब्दी वर्ष को बड़े स्तर पर नहीं मना सके। हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि आम आदमी पार्टी विधानसभा सत्र के दौरान आचार्य महाप्रज्ञ जी के शताब्दी वर्ष की समाप्ति के मद्देनकार सारे सदन द्वारा इस महान संत को श्रद्धांजलि देने के लिए माननीय स्पीकर को प्रार्थना की जाएगी। इस मौके विपक्ष की उपनेता सरबजीत कौर माणूके भी मौजूद थी।