मुलाजिमों को लेकर मुख्य मंत्री और वित्त मंत्री पर बरसे अमन अरोड़ा
चंडीगड़, 22 अगस्त 2020
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के सीनियर नेता और विधायक अमन अरोड़ा ने मुख्य मंत्री और वित्त मंत्री पंजाब की ओर से दिए गए बयानों की वास्तविकता बताते दोष लगाया है कि दोनों को प्रदेश के लोगों के हितों, तकलीफों के साथ कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं की ओर से कम वेतन लेकर काम करने वाले मुलाजिमों को नसीहतें देनी तो आसान लगती हैं, परंतु आप खुद इस पर कोई अमल नहीं कर रहे और तरह-तरह के झूठ बोल कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं।
पार्टी हैडक्वाटर से जारी बयान के द्वारा विधायक अमन अरोड़ा ने कहा कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने कहा था कि पंजाब के मुलाजिम अपने कामों पर वापस आ जाएं। इस पर बोलते विधायक अरोड़ा ने कहा, ‘‘मामूली वेतन लेकर काम करने वाले मुलाजिम तो अपने कामों पर वापस आ ही जाएंगे, परंतु मुख्य मंत्री अमरिन्दर सिंह जी आपकी सरकार का चार साल का समय पूरा हो गया है, कृपा करके आप अपने काम पर वापिस आ जाओ, जिस तरह पंजाब के लोगों ने बड़ी उम्मीदें लगा कर आपको प्रदेश की कमान सौंपी है, उसे देखते आप भी अपने काम पर वापिस आ कर दूसरे मुख्य मंत्रियों की तरह काम करो, जिस की लोग उम्मीद करते हैं।’’
अमन अरोड़ा ने वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल को आड़े हत्थों लेते कहा कि वित्त मंत्री दावा कर रहे हैं कि वह कोरोना संकट की घड़ी और अन्य मुश्किलों के चलते भी वह पंजाब के मुलाजिमों को पुरी व समय पर वेतन दे रहे हैं। अरोड़ा ने कहा कि वित्त मंत्री साहिब को या तो इस का इल्म नहीं और या वह इस के बारे में झूठ बोल रहे हैं। अमन अरोड़ा ने पत्र का हवाला देते कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से पनसप के मुलजिमों का 25 प्रतिशत वेतन काटने के हुक्म दिए गए हैं। इस को वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल स्पष्ट कर दें। उन्होंने मांग की है कि दोनों जिम्मेदार व्यक्ति ऐसे बयान देने से गुरेज करें और ऐसा करके पंजाब के लोगों, मुलजिमों को गुमराह न करें। उन्होंने कहा कि सरकार का थोड़ा समय बाकी रह गया है, सरकार लोगों पर प्रदेश के हितों के लिए काम करके दिखाए, नहीं तो आने वाली विधान सभा मचुनाव में पंजाब के जागती जमीर वाले लोग सरकार का तख्ता पलटने में देर नहीं करेंगे और सारी उम्र लोग ऐसे नेताओं को मुंह तक नहीं लगाऐंगे।

English






