-विपक्ष की उप नेता सरबजीत कौर माणूंके के नेतृत्व में लगाया धरना
फगवाड़ा/ कपूरथला/जलंधर, 9 सितम्बर 2020
दलित विद्यार्थियों के लिए केंद्र की पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप (वजीफा) स्कीम में हुए करोड़ों रुपए के घपले के मामले में आम आदमी पार्टी (आप) ने कांग्रेसी विधायक बलविन्दर सिंह धालीवाल के विरुद्ध फगवाड़ा में पक्का मोर्चा लगा लिया है।
बुद्धवार को इस दिन रात के पक्के धरने की शुरुआत पार्टी जगरावां से विधायका और विपक्ष की उप नेता सरबजीत कौर माणूंके ने की। इस मौके पार्टी लीडरशिप डा. शिव दियाल माली, डा. संजीव शर्मा, जोगिन्दरपाल यादव, संतोष गोगी, डा. कश्मीर सिंह मल्ली, राजविन्दर कौर थ्याड़ा, रमणीक रंधावा, एडवोकेट परमप्रीत सिंह, बलवंत भाटिया, प्रेम कुमार, सुख संधू आदि नेता उपस्थित थे।
माणूंके ने कहा कि दलित बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए शुरू की इस स्कीम में पहले अकाली-भाजपा और अब कांग्रेसियों ने बेशर्म हो कर लूट मचाई है। 63.91 करोड़ रुपए के इस बहु करोड़पति घोटाले में घिरे कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत के साथ-साथ अब फगवाड़ा से कांग्रेसी विधायक बलविन्दर सिंह का नाम भी आ गया है। इस लिए धर्मसोत के साथ-साथ धालीवाल पर भी मुकदमा दर्ज किया जाए।
माणूंके ने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता कि मंत्री और डिप्टी डायरैक्टर 64 करोड़ रुपए के योजनाबद्ध घपला कर जाएं, परंतु सामाजिक भलाई विभाग के डायरैक्टर को भिनक तक भी न पड़े जो उस समय डायरैक्टर बलविन्दर सिंह धालीवाल ही थे।
माणूंके ने कहा कि जब तक सरकार दलित विद्यार्थियों का हक लूटने वाले इन चोरों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होती तब तक नाभा की तरह फगवाड़ा में भी पक्का धरना जारी रहेगा।

English






