कुश्ती हमारा सदियों पुराना पारंपरिक खेल है और अखाड़ों में दाव पेंच बचपन से ही सीखे जाते हैं, 53 की उम्र अखाड़ोंं में जाकर दाव पेेंच सीखने की नहीं होती। इस 53 की उम्र में अखाड़ों में पंहुचकर राजनीतिक प्रपंच करने से न ही कुश्ती के और न ही राजनीति के दाव पेंच सीखे जाते । भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने बादली हलके के गांव बामनौला में पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए कही। धनखड़ ने कहा कि पहलवान बनने के लिए बचपन से ही तपस्या करनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि देसी भाषा में कहे तो राहुल गांधी ने पहलवान बनने की उम्र गुजार दी है। धनखड़ ने एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा मिशन 2024 के लिए तैयार है। देश और हरियाणा की जनता भाजपा को पिछली बार से भी ज्यादा बड़े बहुमत से सेवा करने का अवसर देने का मन बना चुकी है। भाजपा के पास मोदी जैसा सशक्त नेता है, पन्ने तक मजबूत क्रियाशील संगठन है। पार्टी के पास गरीब कल्याण की नीति और नीयत नेक है।
पीएम मोदी ने सुशासन के साथ अंतिम पात्र व्यक्ति तक लोक हितैषी नीतियों का लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मोदी की गांरटी के रथ गांव- गांव जरूरतमंदों के द्वार पंहुच रहे हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद भारत को विकसित राष्ट्रों की श्रेणी मेंं शामिल करने का आधार साबित होगी। इसलिए पीएम मोदी बार- बार सीधे विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद से जुड़ रहे हैं। भाजपा राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने बादली हलके के गांव बामनौली और मुनीमपुर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रमों में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए यह बात कही। धनखड़ ने कहा कि हमारी नीति रही है कि क्षेत्र के विकास में स्थानीय लोगों की बराबर भागीदारी हो। उन्होंने कहा कि बादली हलके की जनता ने वर्ष 2014 में आशीर्वाद दिया, पार्टी ने सरकार में मंत्री पद दिया। सरकार में मंत्री रहते बादली हलके के लोगों की सेवा ही परमो धर्म मानकर काम किए। लोगों से मिले आशीर्वाद की बदौलत बादली हलके को उपमंडल, तहसील, ब्लॉक बनाकर अधिकारियों को बैठाया, माछरौली को खंड का दर्जा दिलवाया, कुलाना में महिला कॉलेज बनवाया,बाढ़सा स्थित एम्स (एनसीआई)बनवाकर चालू करवाया। बादली हलका देश की राजधानी से सटा हुआ है। इसलिए क्षेत्र का विकास स्वाभाविक रूप से होगा। मेरा प्रयास रहा और आगे भी रहेगा कि क्षेत्र के विकास में स्थानीय लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो।

English






