चंडीगढ़, 20 अगस्त- हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने आज सहकारी समितियों के संचालन व कार्य प्रणाली के संबंध में एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की और वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जिलों की सहकारी समितियों के उप-रजिस्ट्रार व सहायक-रजिस्ट्रार अधिकारियों से बातचीत कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकारी अधिकारी व कर्मचारी की उपलब्धता ही आधी से ज्यादा समस्याओं का निदान है और हर कर्मी को अपनी पद-प्रतिष्ठा व सार्वजनिक-प्रतिष्ठा भी बनाए रखनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनता की तकलीफों को दूर करना ही हमारा उदेश्य होना चाहिए। इस मौके पर सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार श्री मनीराम शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

English






