अपने-अपने वार्डों के लोगों की कोरोना रिपोर्ट लें नोडल अधिकारी:सोनू राम

कोरोना पाजिटिव मरीज पहले हफ्ते में रखें सख्त ऐहतियात, घरों में आईसोलेट मरीजों की दिन में दो बार लें रिपोर्ट, सभी लोंगों के लिए कोरोना वैक्सीन अनिवार्य
पिहोवा 12 मई,2021 उपमंडल अधिकारी नागरिक सोनू राम ने कहा कि कोविड-19 से ग्रस्त लोगों की मोनिटरिंग करने के लिए पिहोवा व इस्माईलाबाद में नोडल अधिकारियों की डयूटी लगाई गई है। ये नोडल अधिकारी अपने-अपने वार्डों में दिन में दो बार कोविड पाजिटिव मरीजों की रिपोर्ट लेंगे व उन्हें हर प्रकार की सुविधाओं के साथ-साथ घर पर ही कोरोना ट्रीटमेंट किट मुहैया करवाएंगे।
वे बुधवार को कोविड-19 के तहत वार्डों के लिए नियुक्त किए गए नोडल अधिकारियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उपमंडल में जो लोग कोरोना पाजिटिव पाए जा रहे है, उनमें से कुछ लोगों को होम आईसोलेट किया जा रहा है। हालांकि प्रशासन द्वारा आईसोलेशन वार्ड उपलब्ध करवाए जा रहे है। यदि किसी के घर में आईसोलेशन के लिए पर्याप्त स्थान नहीं है तो वे प्रशासन द्वारा बनाए गए आईसोलेशन वार्डों में आईसोलेट हो सकते है। प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वे सरकार व प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों का नियमानुसार पालन करें तथा स्वयं तथा अपने परिवार व अपने आस-पास के लोगों को कोरोना जैसी महामारी से बचाएं। पिहोवा व इस्माईलाबाद में कोरोना पाजिटिव लोगों की सहायता के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है, जो समय-समय पर उनका चैकअप करते हैं तथा उनके आईसोलेशन में मूलभूत सुविधाएं उपलबध करवा रहे है।
उन्होंने नोडल अधिकारियों से कहा कि कोरोना पाजिटिव मरीजों के लिए पहला हफ्ता अत्याधिक ध्यान रखने का होता है। उनका चैकअप करके उन्हें उपलब्ध करवाई जा रही दवाईयों के बारे में जागरुक करें तथा मरीजों को खास एहतियात बरतने के लिए कहें। यदि कोरोना पाजिटिव मरीज घर पर आईसोलेट हो रहे है तो उन्हें परिवार के अन्य सदस्यों से स्वयं को अलग रखना होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए कोरोना की कड़ी को तोडऩा बेहद जरूरी है, जिसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं के साथ ईमानदारी से कोरोना की रोकथाम हेतु बनाए गए नियमों का पालन करना होगा। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को सैनेटाईजर का प्रयोग करना चाहिए तथा समय-समय पर अपने हाथों को साबुन के साथ साफ करना चाहिए। वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन को गंभीरता से लें और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए अपने घरों में सुरक्षित रहें। एसडीएम ने कहा कि सभी लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति सकारात्मक सोच रखनी चाहिए तथा ज्यादा से ज्यादा इसका लाभ लेना चाहिए। कोरोना से बचाव का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है तथा पूरी तरह से टेस्टिंग के पश्चात ही इसे लोगों तक पहुंचाया गया है। इसका किसी भी व्यक्ति पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता। टीकाकरण हेतु आरोग्य सेतु एप को डाऊनलोड करके आधार कार्ड द्वारा रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीनेशन ही सबसे कारगर तरीका है। उन्होंने नोडल अधिकारियों को आदेश दिए कि वे अपने-अपने वार्डों के लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें तथा उन्हें डाक्टरों की सलाह से दवाईयों का उपयोग करने बारे भी जागरुक करे।