अमृतसर से चली ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा स्कीम’ की पहली रेल गाड़ी  

— हर रोज़ तीर्थ यात्रा के लिए चला करेंगी बसें और रेलें-धालीवाल  

— यात्रा पर जाने वाले यात्री का सारा खर्चा करेगी पंजाब सरकार-ई टी ओ  

अमृतसर, 27 नवंबर:

मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व अधीन मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा स्कीम’ के अंतर्गत आज 27 नवंबर को साहिब श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर पहली रेल गाड़ी श्री अमृतसर साहिब से श्री हजूर साहिब के लिए रवाना हुई। इस रेल गाड़ी पर यात्रा के लिए गए अमृतसर और तरनतारन जिले के 344 यात्रियों को कैबिनेट मंत्री स. कुलदीप सिंह धालीवाल और स. हरभजन सिंह ईटीओ ने रेलवे स्टेशन से जयकारों की गूँज में रवाना किया। इससे पहले गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी में दोनों जिलों से श्रद्धालुओं को बसों के द्वारा लाया गयाजहाँ उनको सुबह का खानामेडिकल चैकअप और यात्रा पर जाने वाला अपेक्षित सामान जिसमें कंबलतकियाबैड शीटछातासाबुन-तेलपुस्तिका आदि शामिल थेएक किट के रूप में दिए गए। इस मौके पर संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री स. कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि साहिब श्री गुरु गोबिन्द सिंह के चरण स्पर्श प्राप्त पवित्र धरती सचखंड श्री हजूर साहिबजिसके दर्शनों की इच्छा हर सिख को रहती हैके दर्शनों के लिए पहली रेल गाड़ी जा रही है। उन्होंने कहा कि इस स्कीम के शुरू होने से पंजाब निवासियों को देश भर में अलग-अलग तीर्थ स्थानों के दर्शनों के लिए जाने के लिए सफऱ की सुविधा मुफ़्त मिलेगी।

उन्होंने बताया कि इस स्कीम के अधीन पवित्र स्थान श्री हजूर साहिब (नांदेड़) के अलावा तख़्त श्री पटना साहिब (बिहार)वारानसी मंदिरअयोध्या और वृन्दावन धाम (उत्तर प्रदेश)श्री अजमेर शरीफ़ (राजस्थान) की यात्रा करवाई जायेगी। इसके अलावा श्री आनन्दपुर साहिबश्री अमृतसर साहिबसालासर धाममाता चिंतपुर्नीमाता वैश्णु देवीमाता ज्वाला जी जैसे स्थानों की यात्रा करने की इच्छा भी पूरी की जायेगी। उन्होंने बताया कि इन तीर्थ स्थानों की यात्रा के लिए रोज़ाना बसें और रेल गाड़ीयाँ पंजाब के अलग-अलग हलकों से जाने का प्रबंध किया गया है।

इस मौके पर यात्रियों को शुभकामनाएँ देते हुए कैबिनेट मंत्री स. हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा कि इस तीर्थ यात्रा पर जाने के लिए दो तरह के साधनों का प्रबंध पंजाब सरकार द्वारा किया गया है। लम्बी दूरी के धार्मिक स्थानों के लिए यात्रा का साधन रेल गाड़ी और कम दूरी के लिए यात्रा का साधन सडक़ रास्ते बसों के द्वारा होगा। उन्होंने बताया कि रेलवे को हिदायत की गई है कि हरेक डिब्बे में यात्रियों के लिए कीर्तन का प्रबंध किया जायेजिससे यात्री वाहेगुरू का गुणगान करते हुए अपनी यात्रा सफल करें। इसके अलावा स्टेशन पर यात्रियों को लाने और श्री हजूर साहिब के रेलवे स्टेशन से आपके ठहरने वाले स्थान तक जाने आदि का समूचा प्रबंध पंजाब सरकार का होगाजिससे यात्री को किसी तरह की परेशानी न आए।

बताने योग्य है कि इस पहली रेल गाड़ी में अमृतसर और तरनतारन से 344 यात्री श्री हजूर साहिब को अमृतसर से गएइसके अलावा सरकारी अधिकारी भी ड्यूटी के तौर पर साथ गए हैं। 27 नवंबर को श्री अमृतसर साहिब से चल कर यह रेल गाड़ी 29 नवंबर को शाम श्री हजूर साहिब पहुँचेगी और वहां दर्शनों के बाद वापस दिसंबर को यह रेल गाड़ी अमृतसर वापस आयेगी। इस मौके पर विधायक डॉ. अजय गुप्तास. जसविन्दर सिंह रमदासडॉ. जसबीर सिंह संधूस. दलबीर सिंह टोंगस. सुखजिन्दर राज सिंह लाली मजीठियाचेयरमैन स. दिलबाग सिंह पट्टीचेयरमैन श्री अशोक तलवारडिप्टी कमिश्नर श्री घणश्याम थोरीकमिश्नर पुलिस स. गुरप्रीत सिंह भुल्लरसहायक स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर स. सकत्तर सिंह बल्लअतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर श्री हरप्रीत सिंहअतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर श्रीमति अनदीप कौरएसडीएम अरविन्दरपाल सिंहआरटीए स. अर्शदीप सिंह लुबाणाश्री सतपाल सौखी और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।