जयपुर, 23 जून। आबकारी विभाग द्वारा अवैध हथकढ़ शराब निर्माण व भण्डारण के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत उदयपुर जिला आबकारी निरोधक दल की ओर से लगातार कार्रवाइयां जारी हैं।
आबकारी निरोधक दल आयुत डॉ. जोगाराम ने बताया कि बुधवार को उदयपुर जिले के ढिकली स्थित हकदर पहाड़ी क्षेत्र में दबिश दी गई। इस दौरान बरसाती नाले के समीप विभिन्न स्थानों पर अवैध हथकढ़ शराब बनाने के मकसद से कुल 95 प्लास्टिक ड्रमों में करीब 4750 लीटर वाश उत्तेजित अवस्था में बरामद की गई जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया । कार्रवाई के दौरान मौके पर ढिकली निवासी दिनेश भट्टी चलाते हुए दिखाई दिया जो जाते को आता देख पहाडिय़ों की ओर भाग गया। उसके विरुद्घ आबकारी थाना गिरवा में प्रकरण दर्ज करते हुए गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। कार्रवाई के दौरान तीन अन्य भट्टियों को मौके पर ही नष्ट किया गया।
——

English






