
इन पांच में से दो गोल्ड जीतकर खिलाड़ियों ने कमाल किया- अनिल विज
सभी खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं- विज
विज ने प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दी
चंडीगढ़, 30 अगस्त 2021 हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने आज प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी पर्व की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि टोक्यो में चल रहे पैरालंपिक खेलों में आज जन्माष्टमी के दिन भारत के खिलाड़ियों ने एक ही दिन में 5 मेडल जीत कर कमाल कर दिया है।
श्री विज ने ट्वीट किया कि “आज जन्माष्टमी के दिन टोक्यो #पैराओलंपिक्स में भारत ने एक ही दिन में 5 मेडल, जिसमें दो गोल्ड जीतकर कमाल कर दिया । सबको हार्दिक शुभकामनाएं।”
उन्होंने कहा कि आज पैरालंपिक में भारत के खिलाड़ियों ने 5 मेडल जीतकर कमाल किया है और इन 5 मेडल में से दो गोल्ड मेडल खिलाड़ियों ने हासिल किए हैं। इस मौके पर उन्होंने सभी को हार्दिक शुभकामनाएं अपनी ओर से प्रेषित की है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों टोक्यो ओलंपिक के दौरान भी देश के खिलाड़ियों ने कमाल किया था और 7 मेडल जीते थे जिसमें से एक गोल्ड मेडल हरियाणा के खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने जीता था, जबकि दो रजत पदक तथा चार कांस्य पदक देश के खिलाड़ियों ने टोक्यो ओलंपिक में हासिल किए थे

English





