आदित्य दहिया ने बताया कि हरियाणा सरकार से प्राप्त निर्देश अनुसार जिला में कोविड टीकाकरण कार्यक्रम लगातार चल रहा है

जींद 6 मई   जिसके तहत पहले स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंट लाईन वर्करों को कोविड का टीका लगाया गया। इसके बाद हरियाणा सरकार की हिदायतों के अनुसार 18 से 44 वर्ष के नागरिकों तथा 45 वर्ष से अधिक सभी नागरिकों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है।
जिला में गत 5 मई तक कुल 119560 लोगांे को कोविड का टीकाकरण किया जा चुका है। जिसमें से 110377 लोगों को पहली खुराक व 9183 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। जिसमें 5 मई से 18 वर्ष से 44 वर्ष के 3037 व्यक्तियों को पहली खुराक व 45 वर्ष से अधिक उम्र के 102952 व्यक्यिों को कोविड का टीका लगाया जा चुका है। जिला में कोविड टीकाकरण बारे कुल 33 टीकाकरण केन्द्रों का गठन किया गया है जिसमें 18 से 44 वर्ष के सभी नागरिकों का आॅन लाईन दिये गए पोर्टल पर स्लोट ओपन होने के उपरांत टीकाकरण की तिथि निर्धारित की जा रही है। टीकाकरण तिथि निर्धारित होने उपरांत ही उनकों निश्चित तिथि पर कोविड का टीका लगाया जाता है। यह रजिस्टेशन नागरिकों द्वारा स्वयं किया जाना है। उन्होंने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों का टीकाकरण के स्थान पर ही रजिस्टेशन करने की व्यवस्था विभाग द्वारा की गई है।