आम आदमी को अपने सपने साकार करने की ताकत देता है संविधान : धनखड़

आम आदमी को अपने सपने साकार करने की ताकत देता है संविधान : धनखड़

आम आदमी को अपने सपने साकार करने की ताकत देता है संविधान : धनखड़

रोहतक, 14 अप्रैल

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि देश के आम आदमी को भी अपने सपने साकार करने की ताकत डॉ भीमराव अम्बेडकर द्वारा दिया गया हमारा संविधान करता है l भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ बुधवार को रोहतक में कन्हेली रोड पर स्थित सामुदायिक केंद्र में डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में उनको अपने श्रद्धासुमन  अर्पित करने पहुंचे थे l इस अवसर पर  भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामावतार बाल्मीकि, सांसद अरविन्द शर्मा, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर और रोहतक  जिला अध्यक्ष अजय बंसल विशेष रूप से मौजूद रहे l

संविधान निर्माता डॉ अम्बेडर के जीवन पर बोलते हुए धनखड़ ने कहा कि बाबा साहेब ने जिन परिस्थितियों में अपनी प्रतिभा के बल पर जो मुकाम हासिल किए वो आसन नहीं थे l उनके जीवन का संघर्ष आज भी हमें प्रेरणा देता है l उन्होंने मंदिर में प्रवेश से लेकर पानी पीने के अधिकार तक के लिए लड़ाई लड़ी, उन्होंने समाज में फैली बुराईयों के खिलाफ़ आवाज उठाई l उन्होंने कहा यह उनका अपने देश और समाज  के प्रति समर्पण ही था जो पूरे यूरोप और अमेरिका में अपनी शिक्षा का डंका बजवाया l लेकिन यह दुर्भाग्य रहा कि उस सख्शियत को हम उनके संघर्ष और त्याग के बराबर सम्मान नहीं दे सके l उस समय कि कांग्रेस सरकारों ने दशको उन्हें उचित सम्मान से वंचित रखा l  जबकि भाजपा ने उन्हें  भारत रत्न से सम्मानित करवाने का काम किया l

धनखड़ ने कहा कि बाबा साहेब एक सच्चे राष्ट्रवादी थे सबसे पहले उन्होंने कश्मीर में धारा 370 के विशेष प्रावधान का विरोध किया l वे धारा 370 को सही नहीं मानते थे उनका मानना था कि देश के किसी भी राज्य को अलग और कमजोर नहीं आकना चाहिए l उन्होंने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने कश्मीर से धारा 370 को ख़त्म करके बाबा साहेब को सच्ची श्रधांजलि देंने का काम किया है l उन्होंने कहा कि आज देश और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकारें बाबा साहेब के सपनों को साकार करने का काम कर रही है l बाबा साहेब चाहते थे देश में कोई भी व्यक्ति वंचित न रहे, शोषित न रहे इसी बात से प्रेरित होकर भाजपा अन्तोदय के मूल मन्त्र पर काम कर रही है  l भाजपा पंक्ति के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के लिए भी चिंता करते हुए उसके कल्याण के लिए काम कर रही है l उन्होंने कहा यह भाजपा ही है जो बाबा साहेब से जुड़े सभी स्थानों को स्मारकों के रूप में विकसित करने का काम कर रही है जिससे कि आने वाली पीढ़ियों को बाबा साहेब के संघर्ष के बारे में पता लगे l उन्होंने कहा कि हमें सबको भी बाबा साहेब के बताये मार्ग पर चलकर उनको सच्ची श्रधांजलि देनी चाहिए l जैसे बाबा साहेब चाहते थे समाज में कोई अशिक्षित न रहे उसी दिशा में बढ़ते हुए हमें भी प्रण लेना चाहिए कि समाज का कोई भी बच्चा पढाई से वंचित ना रहे l