इन्दिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर में स्नातक/स्नातकोत्तर स्तर के पाठयक्रमों में सत्र 2021-22 हेतु तृतीय सैमेस्टर व इससे आगे के सैमेस्टर में दाखिले की तिथियों में संशोधन किया गया

INDRA GANDHI UNIVERSITY
INDRA GANDHI UNIVERSITY

चंडीगढ़, 17 सितंबर इन्दिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर में स्नातक/स्नातकोत्तर स्तर के पाठयक्रमों में सत्र 2021-22 हेतु तृतीय सैमेस्टर व इससे आगे के सैमेस्टर में दाखिले की तिथियों में संशोधन किया गया है।
विश्विद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि आवेदक अब बिना विलम्ब शुल्क के दाखिला 24 सितम्बर, 2021 तक ले सकते हंै। इसके पश्चात, 25 सितम्बर से 4 अक्तूबर तक 1000 रुपये विलम्ब शुल्क तथा 5 अक्तूबर से 14 अक्तूबर तक 2000 रुपये विलम्ब शुल्क के साथ दाखिला ले सकते हैं।   इसके अलावा, विश्वविद्यालय ने एम.ए.(हिन्दी) में दाखिले की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 सितम्बर कर दिया है।

और पढ़ो : पंजाब राज लॉटरीज़ विभाग की विशेष टीम द्वारा लुधियाना में छापेमारी