अनुदान का भुगतान 7 दिन में करना सुनिश्चत करें
– परिवहन आयुत
जयपुर, 13 अगस्त । परिवहन आयुत श्री महेंद्र सोनी की अध्यक्षता में शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई। श्री सोनी ने प्रादेशिक व जिला परिवहन अधिकारियों को राजस्व अर्जन को गति देने, सडक़ सुरक्षा के लिए अहम कदम बढ़ाने, बजट घोषणाओं को जल्द से जल्द पूरा कर जनता की सुविधाओं में बढ़ोतरी करने, प्रवर्तन (एन्फॉस्मेंट) की कार्यवाही को और अधिक प्रभावी बनाने के दिशा-निर्देश दिये।
श्री सोनी ने कहा कि इलैिट्रक वाहनों की खरीद को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार की ओर से एसजीएसटी राशि का पुनर्भरण एवं एकमुश्त अनुदान राशि देने का प्रावधान किया गया है। इसलिए आरटीओ-डीटीओ ऐसे क्रेताओं को 7 दिन में भुगतान करना सुनिश्चित करें। वाहन विक्रेताओं से समन्वय स्थापित कर क्रेताओं की जानकारी तुरंत प्राप्त करें।
श्री सोनी ने परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिये कि फिटनेस सेंटर्स की सतत् निगरानी करें, ताकि बिना वाहन के ही फिटनेस प्रमाण पत्र जारी ना हो सकें। उन्होंने कहा कि संबंधित जिला कलेटर्स से संपर्क रखते हुए ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक, ट्रैफिक पार्क के निर्माण में आ रही रूकावटों का समाधान कराया जायें।
श्री सोनी ने कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान ऑसीजन परिवहन में बेहतरीन कार्य करने पर सभी अधिकारियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नए जिला एवं उप परिवहन कार्यालय स्वीकृति हुए है, उन्हें एक सप्ताह में ही संचालित किया जायें। उन्होंने कहा कि ओवरलोड वाहनों, बिना परमिट के वाहनों पर सख्त कार्यवाही की जायें। आरटीओ-डीटीओ अपने कार्यों की चैकलिस्ट बनाकर उन्हें समयबद्घ रूप से पूरा करें।
समीक्षा बैठक में अपर परिवहन आयुत (प्रशासन) श्री महेंद्र खींची, अपर परिवहन आयुत (प्रवर्तन) श्री आकाश तोमर और परिवहन विभाग के अन्य उच्चाधिकारियों ने आरटीओ-डीटीओ को राजस्व अर्जन सहित अन्य विषयों पर सुझाव दियें। वीसी में प्रदेश के सभी परिवहन कार्यालयों से अधिकारी जुड़े।
—–

English






