जयपुर, 4 जनवरी 2024
उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा गुरुवार को जयपुर स्थित विद्याधर नगर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ समारोह में पहुंचे। उन्होंने वहां श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण किया और उपस्थित संत महात्माओं का आशीर्वाद लिया।इस अवसर पर आयोजकों की ओर से उप मुख्यमंत्री को दुपट्टा ओढ़ाकर उनका अभिवादन किया गया।
वृंदावन से आए कथा वाचक पंडित मृदुल कृष्ण गोस्वामी ने अपनी मधुर वाणी में कथा का वाचन कर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। सात दिवसीय कथा आयोजन के दूसरे दिन गुरुवार को नारद व्यास प्रसंग का वाचन किया गया। 3 से 9 जनवरी तक चलने वाली इस श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन गिर्राज संघ परिवार की ओर से किया गया है।

English






