चंडीगढ़, 14 सितंबर- हरियाणा के फरीदाबाद स्थित जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, के कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग द्वारा ‘इंटरनेट ऑफ थिंग्स’ विषय पर आयोजित एक सप्ताह का ऑनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू हो गया। एआईसीटीई ट्रेनिंग एंड लर्निंग (अटल) द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम में हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, गुजरात, महाराष्ट्र, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, झारखंड और केरल सहित 15 से अधिक राज्यों से 195 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं ।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने की जबकि आईआईआईटी सोनीपत के निदेशक प्रो. एम.एन. दोजा बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

English






