एचटेट की परीक्षा में एक लेवल के लिए एक से अधिक बार आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को भरकर देना होगा स्पष्टीकरण प्रपत्र

चंडीगढ़ , 27 जून 2025

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी से संबद्ध हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2024 हेतु कुछ अभ्यर्थियों द्वारा एक लेवल के लिए एक से अधिक बार ऑनलाइन आवेदन/रजिस्ट्रेशन किया गया हैै, उनके आवेदन/रजिस्ट्रेशन रद्द किए जा सकते हैं। ऐसे सभी अभ्यर्थियों की सूची बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है। ऐसे अभ्यर्थी इस संदर्भ में अपना स्पष्टीकरण 02 जुलाई, 2025 तक ई-मेल आई.डी. assplexam@bseh.org.in के माध्यम से बोर्ड कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करें। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त किसी भी स्पष्टता/अनुरोध को स्वीकार नहीं किया जाएगा व ऐसे अभ्यर्थियों के आवेदन/रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिए जाएंगे।

बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि ऐसे सभी अभ्यर्थी अपनी स्पष्टता/अनुरोध बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध निर्धारित स्पष्टीकरण प्रपत्र को डाउनलोड करते हुए पूर्ण रूप से भरकर ई-मेल आई.डी. assplexam@bseh.org.in पर निर्धारित तिथि तक भेजना सुनिश्चित करें।