एम. वेंकैया नायडू और नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में कोविड-19 और टीकाकरण के विषय पर आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सत्यदेव नारायण आर्य ने भाग लिया
चण्डीगढ़, 14 अप्रैल:- भारत के उप-राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में कोविड-19 और टीकाकरण के विषय पर आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बुधवार को राजभवन में हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य ने भाग लिया।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उप-राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपील की है कि वे कोविड-19 की लड़ाई में ज्यादा से ज्यादा जन भागीदारी की भावना जागृत करें और विश्वविद्यालयों, रैडक्रॉस संस्थाओं, एक्स-सर्विसमैन एसोसिएशन और सामाजिक संस्थाओं की ताकत का ज्यादा से ज्यादा उपयोग कर आम जनमानस को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के तरीके बताएं।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में देश के गृह मंत्री अमित शाह ने केन्द्र सरकार द्वारा कोविड-19 के बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में भी बताया। कॉन्फ्रेंस में हरियाणा सहित महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, मध्य प्रदेश/उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, तमिलनाड़ु तथा कर्नाटक के राज्यपालों ने अपने-अपने राज्यों में कोविड-19 संक्रमण के बचाव के कार्यों और भविष्य में उठाये जाने वाले कदमों की रूपरेखा सांझा की।
इस कॉन्फ्रेंस में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने देश में कोविड-19 से बचाव के लिए उठाए गए कदमों का विस्तृत ब्यौरा दिया।
इस अवसर पर हरियाणा राजभवन में राज्यपाल के सचिव अतुल द्विवेदी तथा हरियाणा स्वास्थ्य सेवाएं विभाग की महानिदेशक डा. वीना सिंह भी उपस्थित रहीं।

English






