एससी कमीशन के चेयरमैन विजय सांपला बंगाल के दो दिन के दौरे पर

दलितों पर अत्याचार की शिकायतों के बाद सांपला बंगाल के दो दिन के दौरे पर

चंडीगढ़, 12 मई: पश्चिमी बंगाल में दलितों के साथ लगातार हिंसा की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन विजय सांपला 13 व 14 मई को पश्चिमी बंगाल में दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे।

सांपला खुद शिकायतकर्ताओं के गांव में जाकर पीडि़तों को मिलेंगे व घटनास्थल का जायजा लेंगे।

आयोग द्वारा जारी प्रैस विज्ञप्ति अनुसार 13 मई को जिला पूर्वी बद्र्धमान के गांव नाबाग्राम एवं गांव बलकाबा, 14 मई को दक्षिण 24 प्रगनाथ जिला के अंतर्गत आते गांव सरीसा में पीडि़त परिवारों से मिलकर पीडि़त परिवारों से आपबीती सुनेंगे।

14 मई शाम को कलकत्ता में पश्चिमी बंगाल के मुख्य सचिव एवं डीजीपी के साथ बैठक कर दलित हिंसा के लिए दोषियों पर कार्रवाई के लिए बोलेंगे