कलेक्टर श्री दुदावत ने किया सारबेड़ा में संचालित जल जीवन मिशन के कार्य का अवलोकन

कोण्डागांव, 11 जनवरी 2024

कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने बुधवार को सारबेड़ा में जल जीवन मिशन के तहत संचालित योजना के क्रियान्वयन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हितग्राही सतो नेताम से बातचीत की और जल प्रदाय के संबंध में उनकी प्रतिक्रिया जानी। सतो नेताम ने बताया कि यहां सुबह और शाम दो बार पानी की आपूर्ति की जाती है, जो पर्याप्त है। उन्होंने पानी के बहाव को लेकर भी संतुष्टि व्यक्त की। कलेक्टर श्री दुआवत ने इस दौरान जल जीवन मिशन के तहत जल आपूर्ति के लिए जल के स्त्रोत का निरीक्षण भी किया। यहां क्रेडा द्वारा स्थापित सोलर सिस्टम के माध्यम से जल आपूर्ति की जा रही है। यहां पानी के ओवर फ्लो को रोकने के लिए स्थापित सेंसर के खराब होने के कारण टंकी से पानी बह रही थी, जिसे कलेक्टर ने तत्काल सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने सोलर सिस्टम के माध्यम से जल प्रदाय किए जा रहे सभी स्त्रोतों का परीक्षण करने और ओवर फ्लो को रोकने के लिए लगाए गए सिस्टमों को सुधारने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रेम प्रकाश शर्मा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री हरिसिंह मरकाम सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।