चण्डीगढ़, 8 जून – कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जेपी दलाल ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने तथा पानी की बचत के लिए सरकार ने फसल विविधिकरण जैसी योजना शुरू की है ताकि किसान परंपरागत खेती की बजाए लाभदायक खेती की तरफ बढ़ें ।
श्री दलाल ने यह बात आज नारनौल पंचायत भवन में जिला लोक संपर्क एवं जन परिवेदना समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।
उन्होंने बताया कि दक्षिणी हरियाणा के लिए हर खेत पानी योजना बनाई है। इसमें किसान की जमीन में लगभग दो कनाल भूमि में टैंक निर्माण पर किसानों को 70 से 85 फीसदी तक सब्सिडी दी जा रही है। इस योजना के लिए किसान काडा हरियाणा पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इसमें किसान अकेला भी हो सकता है तथा सामूहिक तौर पर भी अपना टैंक बनवा सकते हैं।
कृषि मंत्री ने बताया कि हर खेत पानी योजना के तहत सरकार किसानों को फव्वारा व ड्रिप सिंचाई पर 85 फीसदी सब्सिडी दे रही है और अब सरकार इन टैंकों पर सोलर पैनल भी लगवा रही है। जिस पर किसानों को 85 फीसदी तक अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कई वर्षों से किसान लगातार गेहूं व चावल की खेती कर रहा है। इससे खेती की उर्वरा शक्ति कम होती है तथा उनकी आमदनी भी नहीं बढ़ती।

English






