केवीके की सातवीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक आयोजित, अगले वर्ष की कार्य योजना पर हुआ विचार

अबोहर 8 नवंबर 2024

फाजिल्का जिले के अबोहर में बने कृषि विज्ञान केंद्र की सातवीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक सीफेट कैंपस अबोहर में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता वैज्ञानिक सलाहकार समिति के अध्यक्ष व आईसीएआर सीफेट लुधियाना के डायरेक्टर डॉ नचिकेत कोतवालीवाले ने की।

बैठक में डॉ अमित नाथ हेड क्षेत्रीय स्टेशन अबोहर, एस के वर्मा आईसीएआर सी आई सी आर सिरसा, डॉ अनिल सांगवान डायरेक्टर क्षेत्रीय खोज केंद्र अबोहर, डॉ अरविंद कुमार अहलावत हेड केवीके आईसीएआर सीफेट अबोहर उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान यहां पिछले वर्ष के प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गई वहीं अगले वर्ष की कार्य योजना पर विचार किया गया। डॉ अरविंद कुमार अहलावत ने पिछले वर्ष की रिपोर्ट पेश करने के साथ-साथ अगले वर्ष का एजेंडा भी समिति के सामने रखा ।

इस अवसर पर डॉ नचिकेत कोतवालीवाले डायरेक्टर आईसीएआर सीफेट लुधियाना ने अपने संबोधन में कहा कि केवीके व सीफेट कैंपस पर किसानों को प्रोसेसिंग संबंधी सुविधाएं दी जा रही हैं और  अगर हम कटाई उपरांत की नुकसान को कम कर सकें तो यह एक तरह से किसान की आमदनी में वृद्धि के बराबर होगा। उन्होंने किसानों को भी फूड प्रोसेसिंग करने के लिए आगे आने का आह्वान करते हुए महिलाओं को भी भागीदार बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि केवीके का उद्देश्य है कि हमारे किसान मजबूत हो व वे नई कृषि तकनीक से अवगत होकर अपनी खेती को नए आयाम तक पहुंचाएं ।

उन्होंने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि कृषि संबंधी हुई खोज को किसानों तक पहुंचाया जाए । आने वाले वर्ष में केवीके पर विभिन्न प्रकार के ट्रेनिंग कैंप लगाए जाएंगे ताकि हमारे किसानों के स्किल डेवलपमेंट की जा सके। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा जिले के प्रगतिशील किसान भी विशेष रूप पर उपस्थित हुए। प्रगतिशील किसानों द्वारा तैयार की गई अपने उत्पादों की स्टाल भी इस अवसर पर लगाई गई।