कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए भाजपा ने कसी कमर

चंडीगढ़ 30-8-2021

कोरोना की दूसरी लहर में भाजपा द्वारा चलाए गए ‘सेवा ही संगठन’ कार्यक्रम की जोरदार कामयाबी के बाद भाजपा ने सम्भावित तीसरी लहर से निपटने के लिए भी मोर्चाबंदी कर ली है। भाजपा सम्भावित तीसरी लहर के दौरान पीड़ितों की मदद के लिए 25 हज़ार से अधिक स्वास्थ्य स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित कर रही है। जिसके लिए मंडल एवं जिलास्तरीय प्रशिक्षण वर्गों में स्वयंसेवकों को प्राथमिक चिकित्सा, घरेलू उपचार तथा योग के गुर सिखाए जा रहे हैं।
इसके अलावा स्वास्थ्य स्वयंसेवक जनता को कोरोना उपयुक्त व्यवहार के लिए प्रेरित करने हेतु जनजागरण अभियान भी चलाएंगे। सितंबर माह के प्रारंभ में ही सभी स्वास्थ्य स्वयंसेवक अपना प्रशिक्षण पूरा कर क्षेत्र में कार्य करना शुरू कर देंगे।
भाजपा संगठन के इस कार्यक्रम में हरियाणा के प्रत्येक गाँव में दो महिला और दो पुरुष प्रशिक्षित स्वास्थ्य स्वयंसेवक तैनात किए जाएंगे। इसी प्रकार शहरों में भी प्रत्येक वार्ड में दो महिला तथा दो पुरुष स्वास्थ्य स्वयंसेवक पीड़ितों की मदद के लिए तत्पर रहेंगे।
कोरोना की दूसरी लहर में ‘सेवा ही संगठन’ अभियान के जरिए प्लाज्मा डोनेशन केम्प हों या ज़रूरत मन्दों के लिए शुरू की गई हेल्पलाइन, कोरोना सेवा रसोई द्वारा मरीज़ों एवं उनके परिजनों की अस्पताल में भोजन पहुंचाने की मुहिम हो या प्रशासन की मदद से ज़रूरतमंदों को ऑक्सिजन, आईसीयू बेड और जरूरी दवाईयों की आपूर्ति करवाने का काम। महामारी के भयावह समय में भी भाजपा के कार्यकर्ता निरन्तर सक्रिय दिखे।
यह सभी कार्यक्रम हरियाणा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ द्वारा न सिर्फ शुरू करवाए गए बल्कि बेहतर नतीजों के लिए इनकी बारीकी से मोनिटरिंग भी की गई। कोरोना की दूसरी लहर जब चरम पर थी तब प्रदेशाध्यक्ष धनखड़ ने अपने सहयोगियों, जनप्रतिनिधियों, अमरीकी मित्रों तथा पार्टी के सम्प्पन कार्यकर्ताओं को आह्वाहन कर लगभग 500 ऑक्सीजन कॉन्सेन्टरेटर हरियाणा की जनता को समर्पित किए तथा एक अनूठे प्रयोग के तौर पर हरियाणा में पहला ऑक्सीजन बैंक स्थापित किया जो किसी भी राजनीतिक संगठन के लिए एक अद्भुत मिसाल बन गया। ब्लैक फंग्स के जब हरियाणा में मामले बढ़ने लगे तो धनखड़ ने उद्योगपति मित्रों के माध्यम से ब्लैक फंग्स के उपचार के दुर्लभ इंजेक्शन का लॉट अमेरिका से तुरंत मंगवाकर राहत प्रदान की। जिससे इमरजेंसी की स्थिति में यह दुर्लभ इंजेक्शन आसानी से उपलब्ध हो जाए।
धनखड़ की दूरदर्शी सोच और सजीव कार्यशैली का ही असर है कि कोरोना जैसे मुश्किल दौर में भी भाजपा के प्रति आम जनमानस का आकर्षण बढ़ा है। वैश्विक महामारी के कारण उपजी प्रतिकूल परिस्थितियों में भाजपा के कार्यकर्ता एवं नेतृत्व ने एक बार फिर साबित किया कि भाजपा के लिए सत्ता की अपेक्षा जनसेवा प्राथमिक है।