कोरोना के इलाज के लिए निर्धारित किए गए रेट में अस्पताल द्वारा दी जाने वाली सभी प्रकार की सुविधाएं भी शामिल है और ये रेट अधिकतम हैं

चरखी दादरी, 21 मई,2021 उपायुक्त राजेश जोगपाल ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना के कारण लोगों का काम एवं रोजगार छूट गया है और लोगों के पास गुजरबसर के साधन कम हो गए हैं। ऐसे में अगर कोई कोरोना से संक्रमित हो जाता है तो उसको अपना ईलाज करवाना बेहद जरूरी हो जाता है। मरीज पर ज्यादा बोझ ना पड़े, इसके लिए सरकार द्वारा प्राईवेट अस्पतालों में कोरोना के ईलाज को लेकर सभी खर्चों के रेट फिक्स किए हुए हैं। आदेशों के अनुसार नॉन एनएबीएच अस्पताल में आक्सीजन बेड के लिए अधिकतम 8 हजार, आईसीयू के लिए 13 हजार और वेंटिलेटर वाले आईसीयू के लिए 15 हजार रूपए का रेट फिक्स किया गया है। एनएबीएच वाले अस्पतालों में आक्सीजन बेड के लिए अधिकतम 10 हजार, आईसीयू के लिए 15 हजार और वेंटिलेटर वाले आईसीयू के लिए 18 हजार रूपए का रेट फिक्स है। यह अधिकतम रेट है। कोई भी अस्पताल इससे कम फीस भी मरीज से ले सकता है।