कोरोना राहत समिति ने पुलिस थानों, चौकी व सब्जी मंडी में बाटें मास्क, सैनेटाइजर व ग्लब्ज

हिसार 18 मई,2021
वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए नलवा हल्का के लिए गठित कोरोना राहत समिति ने पुलिस थानों, चौकी व सब्जी मंडी में मास्क, सैनेटाइजर व ग्लब्ज वितरित किये। सघन अभियान के मद्देनजर यह टीम सैंपलिंग व उपचार कार्यो में लगे हेल्थकेयर व फ्रंट लाइन वर्कर्स के साथ आमजन को जरूरी चीजें व उपकरण उपलब्ध करवा रही है। इस संबंध में आरोग्य हेल्थ सैंटर पर हेल्पलाइन संचालित की जा रही है, जहां प्राप्त सूचनाओं पर डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा के निर्देशानुसार संजीव गंगवा, मण्डलाध्यक्ष अनवेश यादव, नरेश महता व प्रज्वल कौशिक जरूरमन्दों को मास्क, सेनेटाइजर, ऑक्सीमीटर व ग्लब्ज उपलब्ध करवा रहें है। नलवा क्षेत्र के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के नागरिकों से अपील की गई है कि वे हेल्पलाइन नंबर पर कोरोना से संबंधित सूचनाएं दें ताकि जरूरी व्यवस्थाएं की जा सकें।