करनाल 18 मई,2021 उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सिविल सर्जन की रिपोर्ट के अनुसार बताया कि मंगलवार को कोरोना से पीडि़त 690 मरीज ठीक होकर घर गए जबकि 377 लोग संक्रमित हुए। जिला में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक लिए गए 343983 में से 307651 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है। जिले में अब तक 36939 पॉजिटिव केस सामने आए थे जिनमें से 32474 मरीज ठीक होकर घर चले गए। जिला का पॉजिटिविटी रेट 8.46 प्रतिशत और रिकवरी रेट 87.91 प्रतिशत तथा मृत्यु दर 1.17 प्रतिशत है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में मंगलवार को 690 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए है। आज रिपोर्ट के अनुसार 10 मौत हुई हंै। इसके साथ-साथ जिले में मंगलवारको कोरोना से संक्रमित 377 नए केस सामने आए है। उन्होंने देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि अब तक 432 कोरोना पोजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार जिला में कोरोना वायरस के 4033 एक्टिव केस है। डीसी ने कहा कि सभी नागरिक लॉकडाउन के नियमों का पालन करें तथा घर पर रहें तथा पैनिक न बनाएं।

English





