स्वास्थ्य विभाग व पुलिस विभाग कोविड-19 के नियमों की सख्ती पालना करवाना करें सुनिश्चित, सार्वजनिक स्थलों पर रखी जाए पूरी निगरानी
कुरुक्षेत्र 12 मई,2021 उपमंडल अधिकारी नागरिक अखिल पिलानी ने कहा कि कोविड-19 के फिर से बढ़ते केसों को रोकने के लिए मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस की पालना प्रत्येक नागरिक को करनी चाहिए। इतना ही नहीं स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के अधिकारी कोविड-19 के नियमों की सख्ती से पालना करवाना सुनिश्चित करे। पुलिस विभाग निरंतर बाजरों में लॉकडाउन के नियमों के तहत दुकानों को खोलना और बंद करवाना सुनिश्चित करे। अगर कोई भी लॉकडाउन के नियमों की अवहेलना करता तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाए।एसडीएम अखिल पिलानी ने आमजन से मास्क पहनने की अपील करते हुए कहा कि हालांकि कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान चल रहा है, लेकिन हमें मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते रहना चाहिए ताकि सभी सुरक्षित रहें और इस वायरस के प्रसार को रोकने में कामयाब हो सकें। सभी सम्बन्धित अधिकारी कोविड-19 के प्रबंधन की तैयारियों में तेजी लाए, टेस्टिंग सुविधा बढ़ाए, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, क्लिनिकल मैनेजमेंट पर अधिक ध्यान केंद्रित करने के साथ-साथ जन-जागरूकता गतिविधियों को भी बढ़ाए ताकि कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि कोविड-19 दिशा-निर्देशों जैसे मास्क पहनना, हाथों की सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के बारे में व्यापक प्रचार सामग्री के माध्यम से जागरूकता अभियानों को ओर तेजी से चलाया जाए।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे है इसलिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अन्य सम्बन्धित विभागों के साथ मिलकर एक योजनाबद्घ तरीके से काम करना होगा ताकि कोरोना के बढ़ रहे केसों को न केवल कम किया जाए अपितू कोरोना महामारी को समाप्त करने के प्रयास किए जाए सके। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जहां कहीं भी कोरोना के केस पाए जाते है, वहां पर नियमानुसार कंटेनमेंट जोन बनाए और उस क्षेत्र में अधिक से अधिक सैम्पल एकत्रित किए जाए ताकि पाजिटिव केस के सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों की सैम्पिलिंग की जा सके। इसके अलावा सभी स्वास्थ्य केन्द्रों और कोविड के लिए अधिकृत किए गए निजी अस्पतालों में भी अधिक से अधिक सैम्पल लिए जाए। जितने अधिक सैम्पल लिए जाएंगे, उतनी जल्दी कोरोना पर काबू पाया जा सकेगा।

English






