कोविड सुरक्षा नियमों बारे किया जागरुक

ऊना 1 जून,2021 –  कोविड सुरक्षा नियमों बारे लोगों को जागरुक करने हेतु सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा चलाए गए विशेष प्रचार अभियान के अन्तर्गत आज विभाग द्वारा ऊना जिला के बंगाणा, लठियाणी, तनोह, धुन्दला, झलेड़ा, घालूवाल, ईसपुर, लोअर व अप्पर पंडोगा के क्षेत्रों में प्रचार किया तथा लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति सचेत रहने व इस सम्बन्ध मंे चिकित्सा विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन बारे जानकारी दी।