कोविड-19 को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा उठाये गये कदमों को लेकर डॉ. वैशाली शर्मा से जानकारी ली और व्यवस्थाओं को ओर अधिक बेहत्तर बनाने के लिए अपने सुझाव भी दिये:सांसद नायब सिंह सैनी

नीमा (नैशनल इंटीगेटिड मैडिशन एसोसिएशन नारायणगढ) द्वारा कोविड-19 में सरकार एवं प्रशासन को सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।
अम्बाला/नारायणगढ़, 14 मई,2021 कुरूक्षेत्र से सांसद नायब सिंह सैनी ने कोविड-19 की नारायणगढ़ उपमण्ड़ल में स्थिति और इसके प्रसार को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा उठाये गये कदमों को लेकर एसडीएम डॉ. वैशाली शर्मा से जानकारी ली और व्यवस्थाओं को ओर अधिक बेहत्तर बनाने के लिए अपने सुझाव भी दिये। सांसद ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा (लॉकडाउन) 17 मई सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान प्रयास यह रहने चाहिए कि लोग बेवजह घरों से बाहर न निकलें।
उन्होंने होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड-19 के रोगियों की खाने की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी सेनिटाइज का कार्य किया जाए और जिन क्षेत्रों में ज्यादा मरीज आ रहे है उनमें विशेष ध्यान दिया जाए। होम आइसोलेशन के मरीजों के स्वास्थ्य पर भी नजर रखी जाए और डॉक्टर व स्वास्थ्य विभाग की टीम ऐसे मरीजों के घर विजिट कर उनका मनोबल बढाने का कार्य भी करें। जिससे वे जल्द स्वस्थ हो सकें।
सांसद ने कहा कि जो परिवार कोविड-19 के संक्रमण से ग्रस्त है और उन्हे भोजन आदि की दिक्कत है तो प्रशासन उनके ध्यान में लाये। ऐसे परिवारों के लिए भोजन की व्यवस्था की जाएगी। एसडीएम ने सांसद को बताया कि अग्रवाल सभा द्वारा मोबाइल नम्बर सार्वजनिक किये गये है जोकि ऐसे परिवारों को भोजन उपलब्ध करवाने का काम कर रही है। कोरोना संक्रमण से ग्रस्त ऐसे परिवार अग्रवाल सभा द्वारा जारी हेल्पलाइन मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर भोजन मंगवा सकते है, संस्था द्वारा ऐसे परिवारों को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जो लोग कोरोना पॉजिटिव हो गये है और उनके घर में अलग से आइसोलेट होने की व्यवस्था नहीं है ऐसे लोगों को बड़ागढ कन्या कालेज में बनाये गये कोविड केयर सैंटर में भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने, हाथों को नियमित रूप से साबुन/पानी से धोने या सेनिटाइजर का प्रयोग करने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नागरिक अस्पताल नारायणगढ में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का कार्य शुरू हो गया है।
बैठक में नीमा नैशनल इंटीगेटिड मैडिशन एसोसिएशन नारायणगढ के प्रधान डा. विशाल गुप्ता, सचिव डा. रोहित सैनी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। नीमा के पदाधिकारियों द्वारा कहा गया कि कोविड-19 में सरकार एवं प्रशासन को जहां भी उनकी एसोसिएशन की जरूरत है, एसोसिएशन के सभी सदस्य बढ-चढ कर सहयोग करने को तैयार है। इस अवसर पर शिवालिक बोर्ड के सदस्य अश्वनी अग्रवाल, सांसद के नीजि सचिव सोहन सिंह भी मौजूद रहे।