गांवों में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए टेस्ट, ट्रैक एण्ड ट्रीट रणनीति अपनाई

ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण करने के लिए टेस्ट, ट्रैक एण्ड ट्रीट रणनीति अपनाते हुए राज्य सरकार ने गांवों में डोर टू डोर कोरोना स्क्रीनिंग के लिए हरियाणा विलेजर्स जनरल हैल्थ चेकअप स्कीम शुरू की है। इस कार्य के लिए टीमों का गठन किया गया है। प्रत्येक टीम 500 घरों में डोर-टू-डोर विजिट करके कुल 40 लाख ग्रामीण घरों में स्वास्थ्य की जांच करेगी। हरियाणा विलेजर्स जनरल हैल्थ चेकअप स्कीम के तहत अब तक टीमें 3011 गांवों में जा चुकी हैं और 21,60,522 लोगों की जांच की जा चुकी है।

इसके अलावा, प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 5 से 20 डी-टाईप ऑक्सीजन गैस सिलैण्डर का प्रबंध किया जाएगा।