गांवों में स्थापित किए जा रहे आईसोलेशन सेंटर्स का मुआयना किया। प्रबंधों को दुरूस्त करने के दिए निर्देश: डॉ प्रियंका सोनी

हिसार 13 मई,2021
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के प्रसार को रोकने की दिशा में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप जिले के विभिन्न गांवों में आईसोलेशन सेंटर स्थापित करने का कार्य तेज गति से किया जा रहा है। इन आईसोलेशन सेंटर में कोरोना संक्रमितों के उपचार की व्यवस्थाएं की जाएंगी। इन्हीं व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने वीरवार को गांव में स्थापित किए गए आईसोलेशन सेंटर का दौरा किया और वहां उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने गांव शाहपुर व रावलवास के आईसोलेशन सेंटर को देखा और वहां स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने को लेकर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को जरूरी निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए यह बेहद जरूरी है कि गांवों में खांसी, जुकाम, बुखार या अन्य कोरोना लक्षण मिलने पर तुरंत संबंधित का कोरोना टेस्ट किया जाए और उसे आईसोलेट करते हुए उपचार की व्यवस्था की जाए। ऐसा करने से ही गांवों में कोरोना संक्रमण के बढते मामलों पर अकुंश लगाया जा सकेगा।