गुरुओं ने हिंदू समाज की रक्षा के लिए दिया बलिदान :धनखड़

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में पीएम मोदी के साथ गुरु तेग बहादुर की शहादत को भावपूर्ण व श्रद्धा पूर्ण करेंगे प्रणाम

कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी, झज्जर की होगी बड़ी हाजिरी – बोले धनखड़

देश व प्रदेश के साथ झज्जर के किसानों के खातों में पंहुची पीएम किसान सम्मान निधि की 21 वीं किश्त की राशि

पीएम मोदी ने किसानों के हितों को रखा सर्वोपरि – बोले धनखड़
चंडीगढ़ , 19 नवंबर 2025
धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में 25 नवंबर को गुरु तेग बहादुर की शहादत को भावपूर्ण व श्रद्धा पूर्ण प्रणाम करने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी पधार रहे हैं।  हरियाणा सरकार सहित प्रदेश भर से लोग गुरू की शहादत को प्रणाम करने के लिए भारी संख्या में कुरुक्षेत्र पंहुचेंगे। झज्जर से भी बड़ी संख्या में जिलावासी कुरुक्षेत्र जाएंगे। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने झज्जर स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गुरुओं ने हिंदू समाज की रक्षा के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया । नौवें गुरु तेग बहादुर जी सिद्धांतवादी और निडर योद्धा थे। उन्होंने धर्म और धार्मिक स्वतंत्रता की आजादी के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया । इसलिए उन्हे हिंद की चादर से जाना व पुकारा जाता है। उनकी शहादत ने हिंदू और सिख धर्म की रक्षा की। उनके जीवन और शिक्षाओं ने समानता , न्याय,और बंधुत्व के सिद्घांतों पर आधारित एक  सशक्त और अखंड भारत की नींव रखी।
धनखड़  ने कहा कि कश्मीर के पंडितों के धार्मिक अधिकारों की रक्षा का वचन अपना बलिदान देते हुए  निभाया। ऐसे मार्मिक व शौर्य के उदाहरण कम ही मिलते हैं। धर्म की रक्षा के लिए दादा कुशाल  सिंह दहिया का बलिदान, गुरु के शिष्यों का बलिदान , गुरू के बेटों का बलिदान  जैसी  मार्मिक कथाएं जिनमें शौर्य और वीरता का भाव है। ऐसी शौर्य से परिपूर्ण कथाएं पब्लिक डोमेन आनी चाहिए। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने गुरु के बेटों के बलिदान दिवस को वीर साहिबजादा दिवस मनाने का निर्णय लिया । इसका पूरे देश में स्वागत हुआ । उन्होंने कहा कि झज्जर से हजारों की सख्यां में लोग 25 नवंबर को धार्मिक नगरी कुरुक्षेत्र पंहुचेंगे।
धनखड़ ने पत्रकारों द्वारा राहुल गांधी वोट चोरी पर सवाल का जवाब  देते हुए कहा कि अपनी देसी भाषा में कहे तो यह बावली सी बात है। सांसद दीपेंद्र को तो कम से कम राहुल गांधी की लाइन पर नही जाना चाहिए। जब कार्यकर्ताओं को वोटिंग होने के बाद शाम को ही पता चल जाता है कि फला बूथ पर इतनी वोटिंग हुई है और हमारे पक्ष में इतने वोट पडऩे की संभावना है। फिर भी कांग्रेस वाले बावली बात कर रहे हैं। इनको राहुल को समझाना चाहिए कि बावली बात नहीं  करते।  धनखड़ ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री ने पीएम किसान सम्मान निधि की 21 वीं किस्त जारी की है। करोड़ों किसानों के खातों में सीधे पैसे पंहुच गए हैं। झज्जर जिला के  74 हजार से अधिक किसानों के बैंक खातों में 14 करोड़ 88 लाख रूपये पंहुचे है। पीएम मोदी ने हमेशा किसानों के हित में काम किया है।
कार्यक्रम में जिला कैप्टन भूपेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि, संजय कबलाना, दिनेश कौशिक, रवि बराही, दयाकिशन  सहित पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।