ग्रामीण उत्थान एवं समग्र ग्राम्य विकास के लिए सरकार प्रतिबद्घ – शाले मोहम्मद

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने किया जैसलमेर दौरा
खेल मैदान एवं कब्रिस्तान विकास कार्यों का लोकार्पण किया
जयपुर, 18 जुलाई। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने कहा है कि ग्रामीणों का सर्वांगीण उत्थान तथा ग्राम्यांचलों का विकास राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शुमार है और इस दिशा में विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के माध्यम से भरसक प्रयास जारी हैं।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्घ है। दूर तलक फैली पंचायत समिति क्षेत्र से नवीन पंचायत समितियों एवं छितराई ढाणियों को जोडक़र छोटी-छोटी पंचायतें बनाई गई ताकि ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री रविवार को जैसलमेर जिले की सांकड़ा पंचायत समिति अन्तर्गत नाननियाई ग्राम पंचायत में राजकीय विद्यालय के बास्केटबॉल, बॉलीबाल खेलकूद मैदान और कब्रिस्तान के विकास कार्यों के लोर्कापण समारोह में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए यह उद्गार व्य€त किए। उन्होंने पौधारोपण भी किया और इस बार बरसात में अधिक पेड़ लगाने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली संवेदनशील सरकार आमजन को गुणवत्तापूर्ण एवं बेहतर सुख-सुविधाएं मुहैया कराने के लिए निरन्तर प्रयासरत है। पिछले दो वर्ष में वैश्विक कोरोना महामारी के प्रकोप के बावजूद विकास कार्यों में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी गई। चाहे नवीन पंचायतों और पंचायत समितियों का गठन हो, नए स्कूल-कॉलेज, छात्रावास खोलने की बात हो या फिर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को पढऩे लिए बेहतरीन शैक्षणिक सुविधाएं मुहैया कराने का काम हो, सरकार ने हर मोर्चे पर उल्लेखनीय सफलता के साथ काम किया है और इनका लाभ आम जन तक पहुंचाने की हरसंभव कोशिशों को सम्बल दिया है।
श्री मोहम्मद ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं और सेवाओं के व्यापक विकास एवं विस्तार की दिशा में खूब सारे प्रयास किए गए। सीएचसी- पीएचसी स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। कोरोना की दूसरी लहर में सीएचसी पर ही कोविड डेडिकेटेड वार्ड की व्यवस्था कर मरीजों का इलाज किया गया। कुछ सीएचसी व अस्पतालों में ऑ€सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित किए गए हैं। जहां आवश्यकता महसूस की जा रही है वहां संसाधनों को बढ़ा कर मजबूती प्रदान की जा रही है।
शिक्षा-दीक्षा के साथ खेलकूद अनिवार्य
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने राउप्रावि नाननियाई के खेलकूद विकास से संबंधित कार्यों के लोकार्पण के दौरान कहा कि बच्चों के बौद्घिक विकास के साथ ही शारीरिक विकास के लिए शैक्षणिक गतिविधियों के साथ- साथ खेलकूद गतिविधियों का होना जरूरी है। इससे विद्याॢथयों का सर्वांगीण विकास होता है।
उन्होंने कहा कि खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने विभिन्न सरकारी नौकरियों में आउट ऑफ टर्म नौकरियों की व्यवस्था की है, जिसमें कई खेल शामिल किए गए हैं, अब शारीरिक शिक्षकों एवं बच्चों को यह तय करना है कि इनका लाभ कैसे लिया जाए।
उन्होंने कोरोना से बचाव एवं रोकथाम के लिए गाईड़लाईन का पूर्ण पालन करने पर जोर दिया और कहा कि सरकार आमजन को इससे मु€त करने के लिए युद्घस्तर पर प्रयास कर रही है लेकिन लोगों के अनुशासन और आत्मसंयम से ही इस बीमारी के संक्रमण से मु€त रहा जा सकता है।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जन सुनवाई की, समाधान के निर्देश दिए
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने रविवार को जैसलमेर जिले में विभिन्न स्थानों का दौरा किया और जन सुनवाई करते हुए जनता की समस्याओं को सुना और समाधान का आश्वासन दिया।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने पोकरण स्थित फतेह मंजिल, लाठी एवं नाननियाई ग्राम पंचायत में जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाओं को सुना एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आमजन की परिवेदनाओं का निस्तारण समय पर कर राहत देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन को राहत देने के लिए शिद्दत से प्रयास कर रही है और इसके लिए शासन-प्रशासन के स्तर पर समयबद्घ कार्यवाही का प्रबंध सुनिश्चित किया हुआ है।
सादगी के कायल हुए ग्रामीण
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने लाठी में सडक़ किनारे एक हाइवे होटल पर पहुंचकर वहां बैठे लोगों की समस्याओं को सुना। मंत्री की सादगी ने ग्रामीणों को अभिभूत कर दिया। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले मंत्री जब जैसलमेर जा रहे थे तब सडक़ के पास खेती कर रहे किसानों से बात करने के लिए रुके, खेत में जाकर उनके हाल-चाल जाने।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने मुख्यमंत्री कोरोना विधवा योजना के तहत
सहायता राशि के चैक व संवेदना पत्र भेंट किए
अल्पसंख्यक मंत्री शाले मोहम्मद रविवार को पोकरण विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे।
इस दौरान उन्होंने विधानसभा क्षेत्र की विधवा महिलाओं को मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना के तहत राज्य सरकार की ओर से दी जा रही एक-एक लाख रुपए की राशि के चैक व संवेदना पत्र भेंट कर सांत्वना दी।
उन्होंने कहा कि कोरोना में कई परिवारों ने अपनों को असमय खोया है, उस दर्द को समझते हुए परिवार को आॢथक संबल देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री विधवा सहायता योजना शुरू कर राहत देने के प्रयास किए हैं। इसके तहत विधवा महिला को एक लाख रुपए की तुरन्त सहायता एवं 1500 रुपए प्रति माह विधवा पेंशन एवं विधवा के प्रत्येक बच्चे को 1000 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे।
——