चिकित्सा मंत्री को विजन स्प्रिंग संस्थान ने सौंपे 150 ऑ€सीजन कंसंट्रेटर

जयपुर, 8 जुलाई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ड़ॉ. रघु शर्मा को उनके राजकीय आवास पर विजन स्प्रिंग एनजीओ की ओर से 10 लीटर प्रति मिनट की क्षमता वाले 150 ऑ€सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए गए।

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि महामारी के दौर में विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं ने बढ़-चढक़र भागीदारी निभाई है। उन्होंने कहा कि संस्थाओं का सहयोग अन्य लोगों को भी सहयोग के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने संस्थाओं से आगे भी इसी तरह मदद करने की अपील की है।

इस अवसर पर निदेशक जनस्वास्थ्य ड़ॉ केके शर्मा, विजन स्प्रिंग के कंट्री हैड श्री अंशु तनेजा, डायरे€टर प्रोग्राम श्री राजन कुमार, मैनेजर गवर्मेंट श्री परमेश शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

—-