चिकित्सा मंत्री ने केकड़ी को दी 200 करोड़ से अधिक के करीब पौने तीन सौ कामों की सौगात

केकड़ी Žलॉक के प्रत्येक क्षेत्र में होंगे विकास कार्य
कोरोना प्रबंधन में प्रदेश अव्वल और विकसित होगी क्षमता
अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भी हो रहे सैंकड़ों करोड़ रुपए के विकास कार्य
जयपुर, 18 जुलाई। चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने आज केकड़ी क्षेत्र को विकास कार्यों की ऐतिहासिक सौगात दी। उन्होंने केकड़ी Žलॉक में 200 करोड़ रुपए की लागत से ज्यादा के करीब पौने तीन सौ विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि कोरोना प्रबंधन में प्रदेश पूरे देश में अव्वल है। इनमें भी अजमेर जिले और केकड़ी क्षेत्र में शानदार काम हुआ है। केकड़ी में सडक़, पानी, बिजली , चिकित्सा और शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास हुआ है। यह गति जारी रहेगी।
डॉ. शर्मा ने रविवार को केकड़ी Žलॉक में 200 करोड़ की लागत से ज्यादा के करीब पौने तीन सौ विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि प्रदेश पिछले सवा साल से कोरोना महामारी से जूझ रहा है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार ने शानदार काम किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी प्रदेश के कोरोना प्रबंधन की प्रशंसा की है। वै€सीनेशन में भी प्रदेश अग्रणी है। हमने सबसे पहले मास्क पहनना अनिवार्य किया। कई अन्य नवाचारों में भी प्रदेश ने कोरोना संकमण को फैलने से रोका। विशेषज्ञ तीसरी लहर की चेतावनी दे रहे हैं। ऐसे में और अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है।
अस्पताल ड्रीम प्रोजे€ट और बढ़ेगी सुविधाएं
डॉ. शर्मा ने कहा कि केकड़ी जिला अस्पताल मेरा ड्रीम प्रोजे€ट है। यहां सुविधाओं को 70 बैड से बढ़ा कर 300 बैड तक किया गया है। यहां विभिन्न तरह की चिकित्सकीय सेवाएं उपलŽध हैं। आसपास के 100 किलोमीटर तक के मरीजों के लिए केकड़ी अस्पताल आदर्श चिकित्सा केंद्र बन रहा है। केकड़ी, सरवाड़ और सावर में ट्रोमा सेंटर होने से दुर्घटनाओं की स्थिति में पीडि़त को तुरन्त उपचार उपलŽध हो रहा है। यहां 21 करोड़ की लागत से मातृ शिशु रोग ईकाई भी जल्द शुरु होगी। केकड़ी में सबसे आधुनिक फिजियोथेरेपी सेंटर और जेरियाट्रिक वार्ड से भी मरीजों को राहत मिलेगी। इसी तरह होम्योपैथी कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज की भी सौगात मिलेगी।
1051 करोड़ की पेयजल योजना से हर घर नल कने€शन
डॉ. शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने केकड़ी क्षेत्र के लिए 1051 करोड़ की पेयजल योजना को मंजूरी दी है। काम जल्द शुरु होगा। प्रत्येक गांव ढाणी और वार्ड तक नई पाइप लाइन डाली जाएगी। नए पम्प हाउस और टंकियों के निर्माण होंगे।
केकड़ी शहर का भी हो रहा निरन्तर विकास
डॉ. शर्मा ने कहा कि पिछले कार्यकाल में हमने केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में ढाई हजार करोड़ रुपए के विकास कार्य करवाए। इस कार्यकाल में भी यह रफ्तार जारी है। केकड़ी के आसपास बाइपास रोड, फोर लेन सडक़, एसटीपी , तालाब जीर्णोद्घार, डिजीटल लाइब्रेरी और अन्य विकास कार्य हो रहे हैं। मैं केकड़ी का बेटा हूं, हम 36 कौमों की बेहतरी के लिए जिम्मेदारी से काम कर रहे हैं।
जेएलएन अजमेर में सैंकड़ों करोड़ के विकास कार्य
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अजमेर के जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में सैंकड़ों करोड़ रूपए के कामों की स्वीकृति दी है। कायड़ में मेडिकल कॉलेज का नया भवन, अस्पताल में नई सर्जीकल यूनिट और अन्य निर्माण कार्य , मशीनों की स्वीकृति दी गई है। आने वाले दिनों में अजमेर जिला चिकित्सा का नया हब बन कर उभरेगा।
स्मार्ट सिटी के रूप में उभरेगा केकड़ी शहर
कार्यक्रम में श्री सागर शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों से केकड़ी शहर आगामी दिनों में स्मार्ट सिटी के रूप में उभरेगा। चिकित्सा मंत्री द्वारा किए गए कार्य केकड़ी के विकास को एक नई दिशा देंगे। राज्य सरकार ने केकड़ी विधानसभा क्षेत्र को पंचायतीराज, सहकारिता, चिकित्सा, शिक्षा, पशुपालन और पेयजल के क्षेत्र में विशेष स्वीकृतियों से विकासHEALTH MINISTER  के अग्रणी पायदान पर ला खड़ा किया है। जूनियां, बघेरा, देवगांव, टांटोती, नापाखेड़ा, शेरगढ़, रामपाली सहित अन्य ग्रामीण इलाकों में चिकित्सा तंत्र बेहद मजबूत हुआ है। कोरोना महामारी के दौर में भी केकड़ी क्षेत्र में बेहतरीन प्रबंधन किया गया। वै€सीनेशन में भी गांव ढाणी तक जाकर लोगों को सुरक्षा कवच रुपी वै€सीन लगाई गई। आगामी 50 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रख कर अस्पताल का विकास हो रहा है। केकड़ी के शहरी व ग्रामीण इलाकों का सम्पूर्ण विकास होगा।
कार्यक्रम को Žलॉक अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह शक्तावत,नगरपालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, नगर अध्यक्ष निर्मल चौधरी, राजेन्द्र त्रिवेदी सहित अन्य वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर कोरोना वारियर्स का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में श्री राजेन्द्र भट्ट सहित आमजन और शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
—–