जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री ने बांसवाड़़ा में बदरेल व झूपेल के चिकित्सालयों का किया औचक निरीक्षण, स्थापित होगा आईसीयू व कोविड़ वार्ड

जयपुर 3 जून। जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री श्री अर्जुनसिंह बामनिया गुरूवार को बांसवाड़ा जिले में बदरेल व झूपेल के चिकित्सालयों में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर स्वरुप प्रदान करने के लिए दोनो चिकित्सालयों का निरीक्षण किया।
आईसीयू के लिए कक्ष के निरीक्षण के दौरान राज्यमंत्री श्री बामनिया ने चर्चा कर अधिकतम आईसीयू बेड लगाने का प्रस्ताव तैयार करने चयनित आईसीयू कक्ष में बेड लगाने सहित प्रवेश और लेटबाथ की व्यवस्था,अस्पताल की छत पर एक वार्ड तैयार करने, एक हॉल का निर्माण कर एक स्थायी वार्ड, आदि के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ऑ€सीजन प्लांट के लिए जमीन को भी देखा।
स्वास्थ्य सेवाओं के लिए हरसंभव मदद होगी मुहैया
राज्यमंत्री श्री अर्जुनसिंह बामनिया ने सीएमएचओ डॉ एचएल ताबियार सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों, एईएन व स्थानीय चिकित्सा प्रभारी डॉ राहुल डिंडोर को कहा कि इसके प्रस्ताव तुरंत तैयार किए जाएं। स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार में कोई कमी नही होगी। उन्होंने कहा कि एक दो दिन में ही प्लानिंग करे ताकि एक माह में इस एप्रोच सडक़ का निर्माण हो जाए।
——