जलदाय एवं ऊर्जा मंत्राी ने किया निवास पर ध्वजारोहण

कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्राी डाॅ. बी. डी. कल्ला

74वां स्वतंत्राता दिवस समारोह

जयपुर, 15 अगस्त। जलदाय एवं ऊर्जा मंत्राी डाॅ. बी. डी. कल्ला ने 74वें स्वाधीनता दिवस पर शनिवार को
जयपुर में सिविल लाइ्ंस स्थित अपने निवास पर ध्वजारोहण किया। डाॅ. कल्ला ने झंडारोहण कर सलामी ली और
सभी को इस राष्टंीय पर्व पर अपनी ओर से बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता श्री भागचंद एवं जयपुर डिस्काॅम के अधिशाषी
अभियंता श्री पंकज टंडन, जलदाय एवं ऊर्जा मंत्राी के अतिरिक्त निजी सचिव श्री रमेश कुमार मोदी, निजी सहायक
श्री मोहन खंडेलवाल एवं श्री विजय गुप्ता सहित स्टाफ के सदस्य एवं अन्य कार्मिक मौजूद रहे।