जल भवन पर मुख्य अभियंता (शहरी एवं एनआरडŽल्यू) करेंगे ध्वजारोहण

rajasthan govt

स्वतंत्रता दिवस-2020
जयपुर, 14 अगस्त। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मुख्यालय जल भवन पर 74वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को मुख्य अभियंता (शहरी एवं एनआरडŽल्यू तथा स्पेशल प्रोजे€ट) श्री सीएम चौहान प्रात: 8.30 बजे ध्वजारोहण करेंगे। झंडारोहण कार्यक्रम कोविड-19 के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी एडवाईजरी के तहत नियमों की पालना करते हुए आयोजित होगा।