जिन सहकारी समितियों में कोई दिक्कत या विवाद है उनके मामलों को जल्द-से-जल्द निपटाएं अधिकारी- संजीव कौशल

About 100 to 150 oxygen-equipped beds will be provided soon by Faridabad based Escort Company: Sanjeev Kaushal

चण्डीगढ, 8 जून- हरियाणा के सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने कहा कि सहकारी समितियां अपने विभाग में तकनीक का अधिक-से-अधिक प्रयोग करें और साथ ही क्रेडिट फ्लो बढ़ाने और सामाजिक योजनाओं का लाभ अधिक-से-अधिक आमजन तक पहुंचाने का कार्य भी करें। इसके अलावा, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन समितियों में कोई दिक्कत आ रही है या विवाद है उनके मामलों को भी जल्द-से-जल्द निपटाने का प्रयास करें।
अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल आज गुरुग्राम व फरीदाबाद सर्किल में सहकारी समितियों के कामकाज के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे।
बैठक में अधिकारियों ने बताया कि गुरुग्राम सर्किल में सहकारी ग्रुप हाउसिंग समितियां 284 हैं और इनमें से सभी 284 सहकारी समितियों का डाटा अपलोड कर फ्रीज कर दिया गया है। इसके साथ ही सहकारी हाउस बिल्डिंग समितियां 16 हैं और इनमें से 15 समितियों का डाटा अपलोड कर फ्रीज कर दिया गया है।
वहीं, फरीदाबाद में 183 सहकारी ग्रुप हाउसिंग समितियों में से सभी का डाटा अपलोड कर फ्रीज कर दिया गया है और 7 सहकारी हाउस बिल्डिंग समितियों का भी डाटा अपलोड किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि फरीदाबाद व पलवल जिला में को-ऑपरेटिव सोसाइटी के जरिए दी जाने वाली क्रेडिट लिमिट का फ्लो बढ़ाया जाए ताकि अधिक-से-अधिक लोग इसका फायदा ले सकें।