जिला बिलासपुर में 25 मई को 2ः30 से 3 बजे तक होगा स्लाॅट बुक

Chief Medical Officer Bilaspur Dr. Prakash Daroch
Chief Medical Officer Bilaspur Dr. Prakash Daroch
बिलासपुर 24 मई,2021 – मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डाॅ0 प्रकाश दडोच ने बताया कि 18 से 44 साल के लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण हेतु पहले Co-WiN पोर्टल पर पंजीकरण करवाना आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप या कोविन ऐप (cowin.gov.in) के माध्यम से अपना टीकाकरण स्थान चुनकर अपना पंजीकरण करवाकर ही निर्धारित जगह पर टीका लगेगा। उन्होंने बताया कि 18 से 44 साल के लोगों को बिना रजिस्ट्रेशन के टीका नहीं लगेगा।
उन्होंने बताया कि जिन लोगों के रजिस्ट्रेशन हो जाए उन्हें अपना स्लाॅट भी बुक करवाना होगा तभी उन्हें टीका लगेगा।
उन्होंने बताया कि 25 मई को स्लाॅट बुक करने का समय 2ः30 से 3 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक टीकाकरण केन्द्र में एक दिन मेे 100 लौगों का ही टीकाकरण होगा। उन्होंने बताया कि अब इस महीने में 27 मई राजकीय बाल वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला रौडा, पी.एच.सी राजपुरा, स्वारघाट, बागीसुंगल, सी.एच.सी भराडी, हरलोग, हटवाड, कुठेडा, झंडुता, तलाई, सी.एच बरठीं और पी.एच.सी बुहाड में टीकाकरण होगा।
उन्होंने बताया कि बाकी टीके नियमित रूप में लगते रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस वैक्सीन को लेकर लोगों को कतई भी संदेह नहीं करना चाहिए यह पूरी तरह सुरक्षित है। टीका लगाने की जगह मामूली दर्द का होना तथा शरीर में दर्द होना जैसे प्रतिकूल प्रभाव हो सकते हैं इसलिए व्यक्ति को टीका लगाने के बाद आधा घंटा निगरानी में रखा जाता हैं।
उन्होंने आम जनता से सरकार द्वारा बताऐ सभी कोविड-19 के दिशा निर्देशों जैसे मास्क पहनना, शरीरिक दूरी, हैंड हाईजिन आदि सभी कोविड नियमों का पालन का आग्रह किया।
उन्होंने लोगों से आहवान किया कि खांसी, जुखाम, बुखार, सांस लेने में तकलीफ, शरीर में दर्द आदि हो तो वो खुद ही घर पर अपने आप को अलग कर दें व तुरन्त अपने नजदीक के स्वास्थ्य के्रन्द्र कर्मचारी डाॅक्टर व आशा कार्यकर्ता से सम्पर्क कर अपने स्वास्थ्य की जांच करा लें।