जिला में अब तक 360516 को लगी कोविड वैक्सीन
ऊना, 13 जुलाई 2021 कोविड वैक्सीनेशन अभियान के तहत मंगलवार 13 जुलाई को 4441 लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ रमण कुमार शर्मा ने बताया कि जिला में अब तक 275427 को वैक्सीन की पहली तथा 85089 को दोनों डोेज लगाई जा चुकी है जिससे 360516 को टीकाकरण का लाभ मिला है।
आज यहां-यहां लगेगी वैक्सीन
सीएमओ डाॅ रमण कुमार शर्मा ने बताया कि बुधवार 14 जुलाई के लिए कोविड टीककरण हेतु 20 केन्द्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि राधा स्वामी सत्संग घर गगरेट, जीडीसी दौलतपुर चैक, जीएसएसएस बढ़ेड़ा राजपूतां, जीएसएसएस भंजाल, पीएचसी मरवाड़ी, राधा स्वामी सत्संग घर अंब, जीपी सूरी, सीएचसी धुसाड़ा, एचएससी नैहरी, सीएच हरोली, पीएचसी बाथड़ी, पीएचसी पंजावर, जीपीएस पूबोवाल, जीपीएस बढेड़ा, सीएचसी बसदेहड़ा, एचएससी बदोली, एचएससी कुरियाला, एचएससी नंगड़ां, एचएससी लमलैहड़ी और आरएच ऊना में कोविड वैक्सीनेशन की टीकाकरण किया जाएगा।

English






