राष्ट्रीय सचिव धनखड़ ने कहा कि गंगा देई जी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जी के साथ ही रहती थी । मेरा सौभाग्य रहा कि अनेको बार गंगा देई जी का आशीर्वाद और स्नेह प्राप्त हुआ। उन्होंने हमेशा जीवन को सादगी और सच्चाई के साथ जीने और जरूरतमंदों की मदद करने की सीख दी। पवित्र आत्मा ने 105 वर्ष की प्रेरणादायी सांसारिक जीवन यात्रा पूरी की। उनके नेक विचार, जरूरतमंदों की मदद, सादगीपूर्ण जिंदगी और स्नेहमय व ममतामयी की सोच को नड्डा परिवार आगे बढ़ाता रहेगा।
धनखड़ ने कहा कि गंगा देई जी के परलोक गमन से उनको व्यक्तिगत रूप से बड़ी क्षति हुई है। दिवंगत आत्मा से प्राप्त आशीर्वाद व स्नेह सदैव उनकी स्मृतियों में रहेगा । धनखड़ ने कहा कि उनके जीवन से मिली अच्छी सीख को आगे बढ़ाने का प्रयास करूँगा ।

English






