जोधपुर एवं बीकानेर मेडिकल कॉलेज के लिए एंडोक्राइनोलोजी के सहायक आचार्य का एक-एक पद स्वीकृत

जयपुर, 18 जून। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बीकानेर एवं जोधपुर के चिकित्सा महाविद्यालयों में एंडोक्राइनोलोजी विभाग में सहायक आचार्य के एक-एक पद सृजित करने की मंजूरी दी है।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में हार्मोन संबंधी बीमारियों के मामलों में वृद्घि के साथ ही कोविड-19 संक्रमण में एंडोक्राइनोलोजी विशेषज्ञ की सेवाओं की आवश्यकता दृष्टिगत हुई है। मुख्यमंत्री ने चिकित्सा सेवाओं के सुदृढ़ीकरण की दृष्टि से मितव्ययता परिपत्र के प्रावधानों में शिथिलता देते हुए इन पदों के सृजन की स्वीकृति दी है।

 

—–